Move to Jagran APP

Merry Christmas: 'जवान' डायरेक्टर Atlee ने की 'मैरी क्रिसमस' की तारीफ, Vijay Sethupathi के लिए लिखी ये खास बात

Atlee On Merry Christmas श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म मैरी क्रिसमस हर किसी को काफी पसंद आ रही है। ऑडियंस से लेकर सेलेब्स तक कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। अब शाह रुख खान की फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली कुमार ने भी सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दिया है।

By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaPublished: Fri, 12 Jan 2024 05:20 PM (IST)Updated: Fri, 12 Jan 2024 05:20 PM (IST)
एटली ने किया मैरी क्रिसमस का रिव्यू (Photo Credit: Instagram)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी सिनेमाघरों में आ चुकी है। पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस और साउथ सुपरस्टार ने किसी फिल्म में साथ किया है। 'मैरी क्रिसमस' फिल्म के रिव्यू देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे फैंस को भी फिल्म में दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई है। अभी तक आम लोगों के साथ-साथ कई स्टार्स भी इस मूवी का रिव्यू दे चुके हैं।

अब श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह मूवी देखने के बाद फिल्ममेकर एटली भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। चलिए जानते हैं एटली ने क्या कहा।

यह भी पढ़ें: Merry Christmas Review: एक रात की कहानी को विजय और कटरीना ने किया रोशन, क्या उम्मीदों पर खरे उतरे श्रीराम?

थ्रिलर के साथ एक खूबसूरत प्रेम कहानी

'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन कर चुके फिल्ममेकर एटली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर मैरी क्रिसमस का एक पोस्टर शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा 'मैरी क्रिसमस, मैं इसे लिखने का इंतजार कर रहा था। हाल के समय की मेरी पसंदीदा कहानी अद्भुत थ्रिलर के साथ एक खूबसूरत प्रेम कहानी है'।

इसके आगे उन्होंने अभिनेता की तारीफ करते हुए लिखा विजय सेतुपति, आप देखने के लिए शुद्ध श्रेणी के थे और क्लाइमैक्स परफॉरमेंस वाओ था। आप हमेशा एक प्रेरणा हैं, ऐसी प्यारी फिल्मों से हमें प्रेरित करते रहें। लव यू ना'। इसके बाद एटली ने कटरीना के बारे में लिखा 'कटरीना कैफ का काम अद्भुत है। श्रीराम राघवन सर, क्या फिल्म है। यह एक शुद्ध क्लासिक है, जिसके बारे में सब कुछ लिखा गया है। अपनी टोपी में एक ब्लॉकबस्टर पंख जोड़ें, सर'।

ये स्टार्स भी दे चुके हैं रिव्यू

बता दें कि एटली से पहले कटरीना कैफ के पति और अभिनेता विक्की कौशल भी अपना रिव्यू शेयर कर चुके हैं। वहीं, नेहा धूपिया, सनी कौशल, शारवरी वाघ, राजकुमार राव और कई अन्य सेलेब्स ने भी फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया था।

यह भी पढ़ें: Merry Christmas Twitter Review: कटरीना-विजय की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' हुई रिलीज, जानिए पब्लिक को कितनी आई पसंद


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.