Mahavatar Narsimha Collection Day 15: महावतार नरसिम्हा ने लगाई जोरदार दहाड़, Saiyaara से तीन गुना ज्यादा की कमाई
Mahavatar Narsimha Box Office महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर प्रकोप बॉक्स ऑफिस पर बढ़ता ही जा रहा है। मूवी की कमाई बढ़ते दिनों के साथ बॉक्स ऑफिस पर और भी ज्यादा हो रही है। शुक्रवार को तो इस एनिमेटेड फिल्म ने सैयारा से कई गुना ज्यादा कमाई करके सफलता का परचम लहराया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'कांतारा' की राह पर बॉक्स ऑफिस पर चली महावतार नरसिम्हा अभी की फिल्मों के लिए तो खतरा है ही, लेकिन ये मूवी अब 'वॉर-2' और 'कुली' के लिए भी यहां और साउथ दोनों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है।
बीतते समय के साथ फिल्म की रफ्तार और भी बढ़ती जा रही है। 25 जून को रिलीज हुई होम्बले फिल्म प्रोडक्शन की एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया और सैयारा के सामने तीन गुना ज्यादा पैसा कमा लिया है। फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर और वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन कितने करोड़ तक पहुंचा है, चलिए फटाफट से आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर:
शुक्रवार को 'महावतार नरसिम्हा' ने लगाई जोरदार दहाड़
भगवान विष्णु के चौथे अवतार की कहानी को देखने के लिए भर-भरकर थिएटर में दर्शक आ रहे हैं। धीमी शुरुआत करने वाली ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास लिखेगी ये किसी ने सोचा भी नहीं था। बड़े-बड़े सुपरस्टार्स अजय देवगन- तृप्ति डिमरी की फिल्में जो नहीं कर पा रही हैं, वह महावतार नरसिम्हा ने कर दिखाया है और सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को धोबी पछाड़ दिया है।
यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Worldwide Collection: विदेशों में भी भगवान नरसिम्हा की जय जयकार, कर दिया सबका सूपड़ा साफ
Photo Credit- Instagram
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, महावतार नरसिम्हा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को तकरीबन 8.00 करोड़ का बिजनेस किया है। ये अर्ली कलेक्शन है, जो लगातार हर घंटे बढ़ रहा है। इस फिल्म ने शुक्रवार को सैयारा (1.36 करोड़) के मुकाबले तीन गुना ज्यादा कमाई की है।
महावतार नरसिम्हा ने 15 दिन में किया इतना बिजनेस
एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने 15 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर टोटल 126.25 करोड़ तक की कमाई कर ली है। मूवी ने पहले हफ्ते में जहां सिर्फ 44 करोड़ सभी भाषाओं में कमाए थे, तो वहीं दूसरे हफ्ते में ये कमाई बढ़कर 73.4 करोड़ तक हुई। मूवी अब तीसरे हफ्ते के साथ कौन सा इतिहास बॉक्स ऑफिस पर रचेगी ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।
Photo Credit- Instagram
फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन और ओवरसीज मार्केट की बात करें तो मूवी ने दुनियाभर में 147 करोड़ और ओवरसीज मार्केट में 6 करोड़ का बिजनेस किया है।
यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Day 12: हिंदी बेल्ट में माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म का बोलबाला, जयकार से गूंज उठा सिनेमाहॉल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।