Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahavatar Narsimha Worldwide Collection: विदेशों में भी भगवान नरसिम्हा की जय जयकार, कर दिया सबका सूपड़ा साफ

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 10:17 AM (IST)

    Mahavatar Narsimha Worldwide Collection साउथ सिनेमा की माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए है। देश के साथ विदेश में भी फिल्म भर भरके कमाई कर रही है। दर्शकों को फिल्म का एनिमेशन काफी पसंद आया है। अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का कैसा रहा वर्ल्डवाइड कलेक्शन आइए जानते हैं।

    Hero Image
    महावतार नरसिम्हा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन क्या है (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म जिस तरह से चैंपियन बनकर उभरी है उसमें इसका कोई मुकाबला नहीं है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन क्रॉस करने के बाद फिल्म वर्ल्डवाइड भी कमाल कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई रिलीज हुई फिल्मों को छोड़ा पीछे

    फिल्म ने अपने बाद रिलीज हुई अजय देवगन की सन ऑफ सरदार को पीछे छोड़ दिया है साथ ही सैयारा के कलेक्शन में भी बड़ा हाथ मारा है। भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म होने के नाते,'महावतार नरसिम्हा' आगे आने वाले समय में और अधिक रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Collection: विदेशों में अव्वल निकली महावतार नरसिम्हा, बंपर कमाई से भर दी मेकर्स की झोली

    25 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म

    महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म 'महावतार नरसिंह' हिरण्यकश्यप और उनके पुत्र प्रहलाद के भगवान विष्णु के प्रति निस्वार्थ प्रेम और भक्ति की कहानी है। यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।

    कितना रहा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

    भारत में फिल्म ने अपनी शुरुआत बहुत ही कम आंकड़े के साथ की थी। पहले दिन इसने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी लेकिन बाद में वर्ड ऑफ माउथ ने बड़ा खेल किया और दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 23.1 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसके बाद वीकडे पर फिल्म ने क्रमशः 7.35 करोड़ रुपये और 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की। 'महावतार नरसिम्हा' अन्य भाषाओं की तुलना में हिंदी और तेलुगु में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 112.80 करोड़ रुपये हो चुका है।

    वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी फिल्म कहीं पीछे नहीं है। आज सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म का कलेक्शन 140 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। फिल्म 150 करोड़ रुपये के कलेक्शन के करीब है।

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Day 12: हिंदी बेल्ट में माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म का बोलबाला, जयकार से गूंज उठा सिनेमाहॉल