Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahavatar Narsimha Day 13 Collection: महावतार नरसिम्हा ने लगाई लंबी छलांग, सैयारा को पछाड़ 1 दिन में बदला गणित

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 10:26 PM (IST)

    Mahavatar Narsimha Box Office कांतारा के बाद होम्बले फिल्म्स की एक और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। 25 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। बुधवार को तो कमाई के मामले में मूवी ने रोमांटिक फिल्म सैयारा को भी पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस डे-13 कलेक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैयारा का तूफान जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों को लपेटे में ले रहा था, उसे देखकर ये बिल्कुल भी नहीं लगा था कि मूवी को कोई हिला भी पाएगा, लेकिन होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने ये कर दिखाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान विष्णु के चौथे अवतार पर बनी इस मूवी ने कमाई के मामले में 'सैयारा' को बुधवार को काफी पीछे छोड़ दिया है। दोनों की कमाई में जमीन आसमान का अंतर है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ये फिल्म काफी आगे निकल चुकी है। सैयारा की बैंड बजाने वाली महावतार नरसिम्हा ने कैसे 1 दिन में बॉक्स ऑफिस का पूरा गणित बदलकर रख दिया, विस्तार से देखें फिल्म के आंकड़े: 

    महावतार नरसिम्हा ने बजा दिया सफलता का डंका

    25 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत 1.75 करोड़ से हुई थी। किसी ने ये सोचा भी नहीं था कि एक एनिमेटेड फिल्म कमाई की पूरी कहानी को पलटकर रख देगी। इस फिल्म को पांच भाषाओं तमिल-तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है। हालांकि, फिल्म सबसे अच्छा बिजनेस हिंदी में ही कर रही है। 

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Day 12: हिंदी बेल्ट में माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म का बोलबाला, जयकार से गूंज उठा सिनेमाहॉल

    Photo Credit- Imdb

    1 हफ्ते में 44.75 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता होने से पहले ही 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन यानी कि बुधवार को सिंगल डे में 6 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि इसके सामने सैयारा सिर्फ 1.75 के आसपास ही कमा पाई है।

    इंडिया में महावतार नरसिम्हा ने कमा लिए इतने करोड़

    महावतार नरसिम्हा ने महज 13 दिनों के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 112.80 करोड़ तक की कमाई कर ली है। फिलहाल ये मूवी के अर्ली आंकड़े हैं, सुबह तक ये फाइनल हो जाएगा कि किस भाषा में मूवी कितनी कमाई कर रही है। 

    Photo Credit- Imdb

    महावतार नरसिम्हा की हिंदी भाषा में कमाई की बात करें तो इसने अभी तक 83.55 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। तेलुगु में भी फिल्म की कमाई अच्छी है, मूवी ने टोटल 24.97 करोड़ तक कमा लिए हैं। कन्नड़ में फिल्म का कलेक्शन  2.79 करोड़, तमिल में  1.22 करोड़ और मलयालम में 27 लाख तक हुआ है। मूवी की खासियत इसके VFX हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Day 11: थिएटर्स में नरसिम्हा की जय जयकार, 11वें दिन कमाई हुई अपरंपार