Mahavatar Narsimha Day 11: थिएटर्स में नरसिम्हा की जय जयकार, 11वें दिन कमाई हुई अपरंपार
Mahavatar Narsimha Box Office सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक अगर मौजूदा समय में किसी फिल्म का दबदबा कायम है तो वह महावतार नरसिम्हा है। इस फिल्म ने क ...और पढ़ें
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा समय में साउथ सिनेमा की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा का कब्जा कायम है। सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की बाहरी भीड़ हर रोज पहुंच रही है। धमाकेदार वीकेंड के बाद वीके डे में भी महावतार नरसिम्हा कमाई के मामले में धमाल मचा रही है।
रिलीज के 11वें दिन और दूसरे सोमवार को भी इस मूवी ने कुछ ऐसा ही कारनामा दोहराया है। कलेक्शन के मामले इस मूवी ने सेकंड मंडे टेस्ट में टॉप करके दिखाया है। आइए इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।
11वें दिन नहीं थमी महावतार नरसिम्हा की रफ्तार
महावतार नरसिम्हा को बीते 25 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था। ऐसा माना जा रहा था कि एनिमेटेड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक बिजनेस कर पाएगी, लेकिन इस फिल्म ने सभी अनुमान को गलत साबित कर दिया और अब तक रिलीज के 11 दिन के भीतर महावतार नरसिम्हा ने ऐसी बंपर कमाई की है, जिसके आगे कोई भी फिल्म नहीं टिक पाई है।
![]()
फोटो क्रेडिट- एक्स
गौर किया महावतार नरसिम्हा के 11वें दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने सोमवार को तकरीबन 8 करोड़ की कमाई की है, जो कि वीकेंड के हिसाब से काफी बड़ा आंकड़ा है। मंडे के बिजनेस को जोड़ दिया जाए तो अब ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आँकड़ा छूने के करीब है। बिजी डे सोमवार को फिल्म की कमाई के इस आँकड़े से ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि महावतार नरसिम्हा को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।
![]()
फोटो क्रेडिट- एक्स
आपको बता दे कि महावतार नरसिम्हा अब तक भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है। इसने हाल ही में हनुमान फिल्म को पीछे छोड़ा है। इसके अलावा 15 करोड़ के फिल्म मुनाफे के मामले में अधिक सफल साबित हुई।
हिंदी भाषा में बंपर कमाई
हिंदी भाषा में ये साउथ एनिमेटेड फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। कमाई के बारे में गौर किया जाए तो अब तक हिंदी में महावतार नरसिम्हा 70 करोड़ के आसपास का कारोबार कर चुकी है जो कि अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मूवी हिंदी भाषा में भी 100 करोड़ के क्लब में आसानी से एंट्री ले लेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।