L2 Empuraan Collection Day 11: संडे टेस्ट में ‘सिकंदर’ पर भारी पड़ी ‘एम्पुरान’! बॉक्स ऑफिस पर ठोके इतने करोड़
मलयालम फिल्म लूसिफर के हिंदी वर्जन को काफी पसंद किया गया। 27 मार्च को इसका दूसरा पार्ट एल 2 एम्पुरान सिनेमाघरों में रिलीज हुआ। मोहनलाल स्टारर फिल्म को लेकर काफी बज देखने को मिला। कमाई के मामले में यह मूवी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सिकंदर की मौजूदगी का असर भी इसके कलेक्शन (L2 Empuraan Collection Day 11) पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पृथ्वीराज सुकुमारन की निर्देशित एल 2 एम्पुरान को लेकर काफी बज बना हुआ है। इस एक्शन मलयालम फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। देश ही नहीं विदेशों में भी इसने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। मोहनलाल स्टारर फिल्म सलमान खान की सिकंदर पर भारी पड़ती नजर आ रही है। साल 2019 में रिलीज हुई लूसिफर का दूसरा पार्ट एम्पुरान है। दूसरे सप्ताह में भी फिल्म का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। आइए जानते हैं कि इसका टोटल कलेक्शन कितना हो गया है।
बॉलीवुड में सिकंदर की चर्चा चल रही है। वहीं, साउथ में एल 2 एम्पुरान ने धमाल मचा रखा है। इस फिल्म के सामने किसी का टिक पाना मुश्किल हो गया है। इसके प्रदर्शन का आलम यह है कि अब यह हिंदी फिल्मों के लिए भी चुनौती बनती नजर आ रही है। संडे टेस्ट में फिल्म की कमाई का आंकड़ा एआर मुरुगदास की निर्देशित सिकंदर से ज्यादा कम नहीं है।
एल 2 एम्पुरान का बॉक्स ऑफिस केलक्शन
आमतौर पर मलयालम भाषा की ज्यादातर फिल्में हिंदी सिनेमा की मूवीज से थोड़ा कम कलेक्शन करती है, लेकिन एल 2 एम्पुरान पर इस तरह के कोई भी नियम लागू नहीं होते हैं। पृथ्वीराज की निर्देशित मूवी कमाई के मोर्चे पर धीरे-धीरे कई फिल्मों से आगे निकलती जा रही है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- L2 Empuraan Collection Day 9: टक्कर देकर भी 'सिकंदर' से आगे नहीं निकल पाई 'एम्पुरान', शुक्रवार को हुई इतनी कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार यानी 11वें दिन (L2 Empuraan Collection Day 11) खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 3.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही, एम्पुरान का कुल कलेक्शन भारत में 97.85 करोड़ पहुंच गया है। ऐसे में संभावना है कि आगामी एक या दो दिनों के अंदर फिल्म 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना लेगी। हालांकि, रविवार के आंकड़े में अभी बदलाव होना संभावित है। इसके बावजूद फिल्म की कमाई को बेहतर माना जा सकता है।
मोहनलाल स्टारर फिल्म की कहानी
किसी भी फिल्म का पसंद आना पूरी तरह से उसकी कहानी पर निर्भर करता है। यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसकी स्टोरी केरल के राजनीतिक माहौल पर सेट है। इसमें मोहनलाल का किरदार भी महत्वपूर्ण है। फिल्म के डायरेक्टर पृथ्वीराज खुद भी इसमें एक लीड किरदार की भूमिका में नजर आए हैं। कुल मिलाकर फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया दर्शकों से मिल रही है, जिसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों में साफ देखने को मिल रहा है।
Photo Credit- Instagram
सिकंदर फिल्म 30 मार्च को रिलीज हुई थी और एल 2 एम्पुरान 27 मार्च को सिनेमाघरों में उतरी थी। खैर, सलमान खान की फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। वहीं, दूसरी ओर मोहनलाल की फिल्म उम्मीद से बेहतर कमाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।