Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kesari 2 Worldwide Collection: विदेशों में Akshay Kumar की हुंकार! 'रेड 2' के बीच चुपके से उड़ा दिया गर्दा

    Updated: Tue, 06 May 2025 11:54 AM (IST)

    Kesari Chapter 2 Worldwide Collection जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित अक्षय कुमार स्टारर हिस्टोरिकल कोर्ट रूम फिल्म केसरी चैप्टर 2 को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं और इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ विदेशों में भी खूब कमाई की है। दूसरे वीकेंड में इस फिल्म ने दुनियाभर में कितना कारोबार कर लिया है चलिए आपको बताते हैं।

    Hero Image
    केसरी चैप्टर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kesari 2 Worldwide Collection: हिस्टोरिकल ड्रामा केसरी चैप्टर 2 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। भले ही अभी तक इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा न छुआ हो, लेकिन विदेशों में फिल्म ने अपना जादू चला लिया है। यह बाहरी देशों में जमकर नोट छाप रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसरी चैप्टर 2 करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है जो 104 साल पहले हुए अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग हत्याकांड को अंजाम दिया और फिर इसकी असलीयत छुपा ले गई। मगर उस वक्त सी शंकरन नायर ने अंग्रेजों की सच्चाई पूरी दुनिया के सामने उजागर की थी और ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी थी।

    केसरी चैप्टर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    इस दिल छू लेने वाली केसरी चैप्टर 2 की कहानी दर्शकों के दिलों पर ऐसी उतरी की दो हफ्ते के बाद भी क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने दो हफ्ते के अंदर 100 करोड़ के पार धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने वर्ल्डवाइड अब तक करीब 129 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Box Office : तीसरे रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया विस्फोट, नोटों से भरी मेकर्स की झोली

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    ओवरसीज मार्केट में रहा इतना कलेक्शन

    केसरी चैप्टर 2 का ओवरसीज मार्केट में कलेक्शन 31.17 करोड़ रुपये हुआ है। बात करें इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो अक्षय कुमार की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 81.45 करोड़ रुपये किया है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन करीब 97 करोड़ रुपये रहा। अब देखना होगा कि एक महीने के अंदर-अंदर यह फिल्म 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाती है या नहीं।

    Akshay Kumar

    Photo Credit - Instagram

    बात करें कास्टिंग की तो केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में अनन्या पांडे, आर माधवन और रेजीना कसांड्रा जैसे सेलेब्स हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है, जबकि निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।

    यह भी पढ़ें- Kesari 2 Day 15 Collection: बॉक्स ऑफिस पर रहेगा खिलाड़ी कुमार का कब्जा! ‘केसरी 2’ ने 15वें दिन की मोटी कमाई