Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari Chapter 2 Box Office : तीसरे रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया विस्फोट, नोटों से भरी मेकर्स की झोली

    Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 17 बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई सारी फिल्में रिलीज हुईं। इनमें से अगर एक-एक फिल्म की परफॉर्मेंस की बात करें तो सबसे अच्छा अभी तक ग्राफ अजय देवगन की रेड 2 का रहा है। हालांति इस तगड़े कॉम्पटीशन के बावजूद अक्षय कुमार की केसरी 2 को जनता का जबरदस्त प्यार मिल रहा है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 04 May 2025 08:36 PM (IST)
    Hero Image
    कितना रहा केसरी 2 का कलेक्शन (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दिनों जलियावाला बाग हत्याकांड पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 (Kesari 2) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म साल 2019 की ब्लॉकबस्टर केसरी का सीक्वल थी जिसने 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण सिंह त्यागी हैं फिल्म के निर्माता

    अक्षय कुमार ने फिल्म में सी. शंकरन नायर का रोल प्ले किया है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आज 17 दिन पूरे हो चुके हैं और ये अभी भी अपनी गति बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित केसरी चैप्टर 2, जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है। 13 अप्रैल,1919 को हुई इस घटना को भारतीय इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक माना जाता है।

    यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Box Office Day 14: केसरी 2 की सुनामी नहीं रोक पाई Raid 2, गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई

    कौन-कौन से एक्टर आएंगे नजर?

    अक्षय कुमार इस फिल्म में बैरिस्टर सी शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं और लोगों को न्याय दिलाने के मिशन पर हैं। फिल्म में उनके अलावा अनन्या पांडे, आर माधवन, रेजिना कैसंड्रा, साइमन पैस्ले डे और एलेक्स ओ'नेल भी हैं। अनन्या ने फिल्म में दिलरीत गिल का किरदार निभाया है तो वहीं आर माधवन उनके अपोजिट नेविल मैकिनले का रोल प्ले किया है। रोजिना फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में नजर आईं।

    17वें दिन कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?

    फिल्म ने पहले हफ्ते 46.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते ये आंकड़ा फिसलकर 28.65 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं वीकेंड पर भी फिल्म लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के प्रयास में लगी हुई है। 17वें दिन फिल्म का कुल कलेक्शन 1.79 करोड़ रुपये रहा। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 79.64 करोड़ रुपये हो गया है।

    ओटीटी पर कब होगी रिलीज?

    कुछ फैंस केसरी 2 की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी। वहीं अगर बात रिलीज डेट की करें तो केसरी 2, 20 जून 2025 को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म को इसके डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए 105 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है।

    यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: विदेशों में तेज हुई केसरी 2 की रफ्तार, बनाने जा रही है एक और रिकॉर्ड