Kesari Chapter 2 Collection Day 13: फिल्म के लिए खतरे की घंटी है Ajay Devgn की Raid 2? बुधवार के कलेक्शन ने चौंकाया
Kesari 2 Box Office Collection Day 13 केसरी 2 की कहानी शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द केंद्रित है। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार नायर की भूमिका में हैं और इसमें आर. माधवन और अनन्या पांडे भी हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की केसरी चैप्टर 2 (Kesari CHapter 2)रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 18 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपनी दमदार कहानी और बेहतरीन इमोशन्स के लिए सबका ध्यान खींचा। इस लीगल ड्रामा में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। अक्षय ने फिल्म में सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जो ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कोर्ट रूम में लड़ाई लड़ रहे हैं।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे किए दो हफ्ते
हालांकि फैंस को डाउट है कि रेड 2 के आने के बाद केसरी 2 की पकड़ ढीली पड़ सकती है। केसरी 2, साल 2019 में आई केसरी का सीक्वल है। फिल्म ने सिनेमाघरों में 13 दिन पूरे कर लिए हैं। धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव के सहयोग से बनी है। फिल्म कल थिएटर्स में दो सप्ताह पूरे कर लेगी।
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Collection Day 12: केसरी 2 की बॉक्स ऑफिस पर हुई फतेह, Jaat को रौंदकर मंगलवार को किया कमाल
क्या 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी फिल्म?
अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म के सुबह के रुझानों से पता चलता है कि दूसरे सोमवार को फिल्म की कमाई के मुकाबले दूसरे बुधवार को इसकी कमाई में 10 प्रतिशत की गिरावट आई। फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते में मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि, फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या यह 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाएगी।
कितना रहा 13वें दिन का कलेक्शन?
दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 10वें दिन रविवार को अपना बेस्ट प्रदर्शन किया, फिल्म ने 8.1 करोड़ रुपये की कमाई की। जबकि दूसरे वीकेंड के दिनों में इसने अच्छी कमाई की। जहां इसने 8वें दिन 4.5 करोड़ रुपये और 9वें दिन शनिवार को 7.15 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, सोमवार और मंगलवार को इसकी कमाई में गिरावट देखी गई, सोमवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए। सैकनिल्क के अनुमान के अनुसार, फिल्म ने 12वें दिन मंगलवार को 2.65 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं 13वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 1.29 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन खिसककर 72.09 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
अजय देवगन की फिल्म से होगा मुकाबला?
अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 के बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) की रेड 2 (Raid 2) भी 1 मई, गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई रेड का सीक्वल है, जो एक बड़ी हिट रही थी। रेड 2 भी इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस हिसाब से यह केसरी 2 को कड़ी टक्कर देगी।
रेड 2 ने एडवांस बुकिंग में बुधवार की शाम तक 3.44 करोड़ का कलेक्शन अभी तक कर लिया है। रेड 2 की टोटल ब्लॉक सीट तकरीबन 6.2 करोड़ तक है। इस हिसाब से फिल्म 12 से 15 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।