Kesari Chapter 2 Collection Day 12: केसरी 2 की बॉक्स ऑफिस पर हुई फतेह, Jaat को रौंदकर मंगलवार को किया कमाल
देर से ही सही लेकिन आखिरकार अक्षय कुमार फॉर्म में लौट ही आए। 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई उनकी फिल्म केसरी चैप्टर 2 की शुरुआत जाट की वजह से भले ही धीमी हुई थी लेकिन अब 12वां दिन मंगलवार इस फिल्म के लिए बेहद शुभ रहा। इस फिल्म ने जाट को पीछे छोड़कर मंगलवार को गजब का बिजनेस किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं कहानी अच्छी हो तो ऑडियंस खुद ब खुद उस तक पहुंचने का रास्ता ढूंढ ही लेती है। कुछ ऐसा ही हुआ है खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के साथ। लंबे समय से फ्लॉप की मार झेलने वाले अक्षय कुमार ने 'केसरी चैप्टर-2' के साथ बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराने की ठान ली है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.75 करोड़ से शुरुआत करने वाली केसरी चैप्टर 2 (Kesari 2) अब हर दिन अपने कलेक्शन से सभी को हैरान कर रही है। मंगलवार के कलेक्शन के मामले में तो अनन्या पांडे स्टारर इस फिल्म ने सनी देओल की 'जाट' को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की है, चलिए फटाफट से देखते हैं मूवी के अर्ली आंकड़े:
केसरी 2 का बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार रहा शानदार
जलियांवाला बाग की दर्दनाक कहानी बयां करती केसरी चैप्टर 2 लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है। ये फिल्म पहले ही दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब इंडिया में भी इस आंकड़े को छूने के बेहद नजदीक पहुंच गई है। सोमवार को 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 2.75 करोड़ के आसपास की कमाई की थी। अब मंगलवार को भी थिएटर में इस फिल्म को ऑडियंस भर-भरकर मिली।
यह भी पढ़ें: Kesari 2 Worldwide Collection Day 11: Jaat के सिंहासन को जलाकर राख कर देगी केसरी 2! बदल गया पूरा समीकरण
सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, केसरी 2 ने मंगलवार को कमाई के मामले में जाट को पीछे छोड़ दिया है। सनी देओल की फिल्म केसरी चैप्टर 2 की आधी कमाई भी नहीं कर पाई है। अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 ने मंगलवार यानी कि 12वें दिन सिंगल डे पर 2.07 करोड़ की कमाई की है, जबकि इसके मुकाबले जाट सिर्फ 40 से 42 लाख ही कमा पाई है।
Photo Credit- Instagram
100 करोड़ से अभी कितनी दूर है केसरी चैप्टर 2
केसरी चैप्टर 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों में टोटल 70.22 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अभी भी इंडिया में 30 करोड़ के आसपास की कमाई करनी है। हालांकि, अगर बजट के मामले में देखा जाए, तो सनी देओल की फिल्म अपना बजट निकाल चुकी है, लेकिन केसरी 2 अभी भी इसमें पीछे है।
Photo Credit- Instagram
केसरी 2 के बजट की बात की जाए, तो धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म की मेकिंग और सभी चीजों को मिलाकर इस पर 150 करोड़ के आसपास खर्च हुए हैं। दुनियाभर में केसरी 2 ने 108 करोड़ कमा लिए हैं और मूवी को बजट निकालने के लिए सिर्फ 42 करोड़ के आसपास की कमाई करनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।