Ground Zero VS Kesari 2: अक्षय कुमार का सामना नहीं कर पाए इमरान हाशमी! ओपनिंग डे पर इतने करोड़ से पिछड़े एक्टर
रोमांटिक किरदारों की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर इमरान हाशमी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 25 अप्रैल को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ग्राउंड जीरो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। गाजी बाबा को खत्म करने के बीएसएफ के मिशन पर आधारित इस मूवी को लेकर काफी बज बना हुआ था। अब जानते हैं कि पहले दिन फिल्म की कमाई का क्या हाल रहा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों के बीच गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस बीच इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म रिलीज हुई, जिसमें भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक बड़े मिशन को दिखाया गया है। 25 अप्रैल को फिल्म रिलीज हुई। इमरान हाशमी ने इसमें लीड रोल की भूमिका निभाई, जो बड़े पर्दे पर अपने रोमांटिक किरदारों को लेकर चर्चा में रहते हैं। फौजी के रोल में इमरान को देखकर सिनेमा लवर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन फिल्म की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है। आइए जानते हैं कि कमाई के मोर्चे पर फिल्म फेल हुई या पास।
केसरी चैप्टर 2 का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड
इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) का जिक्र भी खूब चल रहा है। 18 अप्रैल को रिलीज हुई इस मूवी की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। वकील सी शंकरन नायर की भूमिका को अक्षय ने बेहतरीन ढंग से बड़े पर्दे पर अदा किया है। इसके अलावा, आर माधवन और अनन्या पांडे के काम को भी अच्छा बताया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म मजबूत पकड़ बना चुकी है। शायद यही कारण है कि जबरदस्त बज के बाद भी ग्राउंड जीरो अक्षय कुमार की फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई।
Photo Credit- Instagram
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राउंड जीरो ने पहले दिन 1.15 करोड़ (Ground Zero Day 1 Collection) का कलेक्शन किया। क्रिटिक्स से बेहतर प्रक्रिया मिलने के बाद फिल्म की कमाई को थोड़ा कम माना जा रहा है, क्योंकि इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में खूब चर्चा चल रही थी। केसरी चैप्टर 2 से फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की तुलना करें, तो इमरान हाशमी की फिल्म काफी पीछे रह गई है।
फिल्म का कलेक्शन डे | केसरी चैप्टर 2 | ग्राउंड जीरो |
ओपनिंग डे | 7.75 करोड़ | 1.15 करोड़ |
केसरी चैप्टर 2 से इतने करोड़ पीछे रह गई ग्राउंड जीरो
अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 ने ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ की कमाई भारत में की थी, जो इमरान हाशमी की हालिया फिल्म से काफी ज्यादा है। दोनों के बीच की अंतर की बात करें, तो ग्राउंड जीरो पूरे 6.6 करोड़ से पीछे रह गई है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा की वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होती है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।