Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जोखिम से डरता है बॉलीवुड', Adolescence की कामयाबी पर बोले Emraan Hashmi

    बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जान जाते हैं। इन दिनों वह अपनी हालिया रिलीज ग्राउंड जीरो (Ground Zero) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेता ने फेमस सीरीज Adolescence पर बात की। साथ ही बताया कि भारत में ऐसा शो बनाना काफी रिस्की हो सकता है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 26 Apr 2025 11:17 AM (IST)
    Hero Image
    ब्रीटीश सीरीज Adolescence को लेकर इमरान हाशमी ने रखी राय (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश शो Adolescence पिछले दिनों खूब सुर्खियों में रहा है। इसकी खास बात है इसका अनोखा विषय, गहरी भावनाएं और वन-शॉट कैमरा स्टाइल, यानी पूरा सीन बिना कट के शूट किया गया है। इस शो की तारीफ बॉलीवुड सितारे करण जौहर, आलिया भट्ट और जान्हवी कपूर ने भी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने कहा था कि अगर यह शो नेटफ्लिक्स इंडिया को ऑफर होता, तो शायद वे इसे मना कर देते या सिर्फ 90 मिनट की फिल्म बना डालते। उन्होंने यह भी कहा था कि आजकल भारत के फिल्म स्टूडियो ओरिजिनल कहानियों पर पैसा लगाने से डरते हैं और कोई नया रिस्क नहीं लेना चाहते। अब इस पर इमरान हाशमी ने भी विचार सामने रखे हैं।

    Adolescence: एक मुश्किल प्रोजेक्ट

    इस वक्त बॉलीवुड में गिरती फिल्मों और भारी लागत पर भी नतीजे ना मिलने को लेकर बातें हो रही हैं। ऐसे माहौल में एक्टर इमरान हाशमी ने News18 से बातचीत में कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आजकल कोई रिस्क नहीं लेता। उन्होंने कहा कि Adolescence शो इसलिए हिट हुआ क्योंकि इसका विषय बहुत अलग है – खासकर सोशल मीडिया के दौर में बड़े होते युवाओं की परेशानियों को दिखाना।

    Photo Credit- Instagram

    इमरान ने यह भी बताया कि यह शो बहुत रिस्की था क्योंकि इसमें सिर्फ चार एपिसोड हैं और हर एपिसोड को एक ही टेक में शूट किया गया है।

    ये भी पढ़ें- Adolescence वेब सीरीज में क्या है खास? यूके PM, बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं हैरान; क्यों हो रही इसकी चर्चा

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म निर्माता रिस्क से डरते हैं

    इमरान ने कहा कि अगर आप भारत में किसी निर्माता को ऐसा प्रोजेक्ट बनाने को कहें, तो शायद 10 में से 9 कहेंगे, “क्या तुम पागल हो?” उन्होंने कहा कि असली दिक्कत यह है कि आजकल ऐसे निर्देशक और निर्माता बहुत कम हैं जो कुछ नया और अलग करने की हिम्मत रखते हों।

    Photo Credit- X

    उन्होंने यह भी कहा कि आजकल ज्यादातर प्रोजेक्ट सेफ तरीके से बनाए जाते हैं। सब कुछ पुराने फॉर्मूले पर बन रहा है, कुछ भी नया ट्राय नहीं किया जा रहा। इमरान के मुताबिक वही फिल्में या शो काम करेंगे जो अलग और हटकर होंगे।

    ये भी पढ़ें- नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज Adolescence का आएगा सीक्वल? ब्रैड पिट की टीम ने दिया बड़ा अपडेट