Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kesari 2 Day 15 Collection: बॉक्स ऑफिस पर रहेगा खिलाड़ी कुमार का कब्जा! ‘केसरी 2’ ने 15वें दिन की मोटी कमाई

    Updated: Fri, 02 May 2025 09:56 PM (IST)

    अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड के चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है जो हर किरदार की जरूरत को बखूबी निभाते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी हालिया रिलीज केसरी चैप्टर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। क्रिटिक्स से फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली जिसका असर फिल्म के कलेक्शन (Kesari 2 Day 15 Collection) पर देखने को मिल रहा है।

    Hero Image
    केसरी 2 फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के लिए साल 2025 लकी साबित हुआ है। स्काई फोर्स के बाद केसरी 2 एक्टर की दूसरी फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है। इससे पहले पिछले कई साल तक एक्टर की फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थी। खैर, इस साल खिलाड़ी कुमार कई अन्य फिल्में लेकर भी आ रहे हैं। बात केसरी चैप्टर 2 की करें, तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अच्छा प्रदर्शन जारी है। आइए जानते हैं कि 15वें दिन मूवी में कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसरी चैप्टर 2 की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार ने वकील सी शंकरन नायर की भूमिका अदा की है। इस रोल को बेहतरीन ढंग से बड़े पर्दे पर अदा करने के लिए सिनेमा लवर्स ने एक्टर की तारीफ भी की है। आर माधवन और अनन्या पांडे के काम को भी सराहा गया है। फिल्म को मिल रही तारीफों का असर है कि धीमी शुरुआत के बाद भी कलेक्शन ने समय के साथ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई। इतना ही नहीं, कमाई के मोर्च पर करण सिंह त्यागी की निर्देशित केसरी चैप्टर 2 ने गोपीचंद मलिनेनी की निर्देशित जाट को टक्कर दी है।

    ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: विदेशों में तेज हुई केसरी 2 की रफ्तार, बनाने जा रही है एक और रिकॉर्ड

    केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

    करण जौहर की प्रोड्यूस की गई केसरी चैप्टर 2 ने 7.75 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की। पहले सप्ताह में फिल्म ने 46.1 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे सप्ताह में मूवी ने 28.65 करोड़ की कमाई की। तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन संभावना है कि वीकेंड पर कलेक्शन में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है।

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, खबर लिखे जाने तक अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म ने 86 लाख का कलेक्शन किया है। हालांकि, इस आंकड़े में बदलाव हो सकता है। वहीं, कुल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म 15 दिनों के अंदर 75.61 करोड़ कमा चुकी है। 

    ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Box Office Day 14: केसरी 2 की सुनामी नहीं रोक पाई Raid 2, गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई