Kesari 2 vs Sky Force: केसरी चैप्टर 2 के साथ हो गया खेल! रविवार को नहीं तोड़ पाई स्काई फोर्स का रिकॉर्ड
Kesari Chapter 2 Collection Day 3 सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में फिल्म केसरी चैप्टर 2 के साथ एक बार फिर से सिनेमाघरों में एंट्री की है। रिलीज के तीसरे दिन कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर अक्की की केसरी 2 उनकी पिछली हिट फिल्म स्काई फोर्स (Kesari 2 vs Sky Force) का रिकॉर्ड तोड़ने में पीछे रह गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जिसकी बदौलत केसरी 2 बॉक्स ऑफिस पर भी ठीकठाक प्रदर्शन करने में कामयाब रही है।
इस बीच रिलीज के तीसरे दिन अक्षय की इस मूवी ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। लेकिन इसके बावजूद वह अक्की की पिछली मूवी स्काई फोर्स (Kesari Chapter 2 vs Sky Force) की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रही है। आइए जानते हैं कि पहले रविवार को केसरी चैप्टर 2 ने कितना कारोबार किया है।
तीसरे दिन इतनी रही केसरी 2 की कमाई
माना जा रहा था कि रविवार की छुट्टी के मौके पर अक्षय कुमार स्टारर केसरी चैप्टर 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। ऐसा हुआ भी है और अक्की की इस मूवी ने शनिवार की तुलना में संडे को काफी बेहतरीन कारोबार करके दिखाया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के तीसरे दिन केसरी 2 ने करीब 12.25 करोड़ की कमाई की है।
ये भी पढ़ें- Kesari 2 Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन केसरी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ला दिया तूफान, अपनी ही फिल्म को छोड़ा पीछे
फोटो क्रेडिट- एक्स
लेकिन तुलना की जाए अक्षय की पिछली फिल्म स्काई फोर्स के साथ तो उस एरियल एक्शन थ्रिलर मूवी ने पहले रविवार को 28 करोड़ की इनकम की थी। इस लिहाज से केसरी 2 स्काई फोर्स से करीब 16 करोड़ पीछे रह गई है। इसके साथ ही अब गौर किया जाए केसरी 2 के ओपनिंग वीकेंड के कलेक्शन की तरफ तो अब तक ये मूवी 31 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है।
केसरी चैप्टर 2 कलेक्शन ग्राफ
दिन | कलेक्शन |
पहला दिन | 7.84 करोड़ |
दूसरा दिन | 10.08 करोड़ |
तीसरा दिन | 12.25 करोड़ |
कुल | 30.17 करोड़ |
इस तरह से केसरी 2 ने रिलीज के पहले तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस का सिलसिला जारी रखा है। ध्यान देने वाली बात ये है कि जिस तरह से केसरी 2 को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला उसके आधार पर अक्षय कुमार की ये मूवी कमाई के मामले में अपनी दावेदारी पेश करने में सफल नहीं रह पाई है। अब देखना होगा कि आने वाले सप्ताह और वीक डे में केसरी चैप्टर 2 किस लय के साथ कलेक्शन को जारी रखेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।