Kesari Chapter 2 की सफलता का क्या है राज? इन 5 कारणों से मस्ट वॉच बनी अक्षय कुमार की फिल्म
सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 को हाल ही में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस मूवी ने अपनी शानदार कहानी और स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग के दम पर चंद दिनों में ही फैंस का दिल जीत लिया है। ऐसे में हम आपको केसरी 2 की बॉक्स ऑफिस सफलता के 5 कारण बताने जा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी चैप्टर 2 को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से केसरी 2 को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर भी ये मूवी शानदार प्रदर्शन करती हुई आगे बढ़ रही है।
माना जा रहा है कि स्काई फोर्स के बाद अब केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) अक्षय की इस साल की दूसरी सफल मूवी बन सकती है। आइए जानते हैं कि वो कौन से 5 कारण हैं, जो महज तीन दिन के भीतर ही केसरी 2 एक मस्ट वॉच मूवी बन गई है।
सच्ची घटना पर बनी फिल्म
लंबे समय से बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों को बनाते आ रहे हैं। केसरी चैप्टर 2 भी इस लीक की मूवी है। 1919 में अमृतसर के जलियांवाली बाग में हुए हत्याकांड को अक्षय कुमार की मूवी दर्शाती है।इतिहास का पन्नों का पलटती केसरी 2 को देखकर आपको भी ब्रिटिश शासन के जुल्म और अत्याचारों के बारे में अहम जानकारी मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Review: इतिहास को कुरेदती पर संवेदनाओं में कमजोर, वीकेंड प्लान से पहले पढ़ लें रिव्यू
फोटो क्रेडिट- एक्स
कास्ट की एक्टिंग दमदार
अक्षय कुमार ने केसरी चैप्टर में वकील सी शंकरन नायर की भूमिका को अदा किया, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जालियांबाग हत्याकांड के पर्दे की पीछे की सच्चाई सामने लाई थी। अपने किरदार में अक्की ने 100 प्रतिशत दिया है। दूसरी तरफ अंग्रेजों के पैरवी करने वाले एंगो इंडियन वकील नेविल मैककिनले के कैरेक्टर में आर माधवन ने अपनी छाप छोड़ी है। वहीं दिलरीत गिल के रोल में अनन्या पांडे असरदार दिखती हैं, जबिक जनरल डायर की भूमिका विदेश एक्टर साइमन पेस्ले डे भी असरदार दिखेंगे।
फोटो क्रेडिट- एक्स
फिल्म का स्क्रीनप्ले कमाल का
निर्देशक करण सिंह त्यागी ने फिल्म के डायरेक्शन के अलावा स्क्रीनप्ले को भी बखूबी लिखा है। सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों को बनान के लिए मेकर्स के सामने बड़ी चुनौती रहती है कि वह वास्तविकता की पृष्ठभूमि पर कितनी खरी उतरनी चाहिए। करण ने केसरी 2 के मामले में ये काम बखूबी किया है। कई सीन्स आपको एकदम रियल लगेंगे।
फोटो क्रेडिट- एक्स
बैकग्राउंड स्कोर नहीं करेगा बोर
किसी भी फिल्म के लिए उसका संगीत और गाने काफी अमल रोल अदा करते हैं। केसरी 2 में भी बेहतरीन गानों का सामवेश मिलता है। इसके अलावा फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर आपको नहीं करेगा। सीन्स की डिमांड पर म्यूजिक डायरेक्टर ने इस काम को सटीकता के साथ किया है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज
केसरी चैप्टर 2 की रिलीज से पहले ही इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आया। इसका मुख्य कारण है ऐतिहासिक घटनाओं वाली फिल्में अक्सर ऑडियंस की पहली पसंद रहती हैं। बशर्ते वह उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरे। अक्षय की केसरी 2 इस मामले में एक दम खरी उतरती है। बता दें कि अब तक रिलीज के दो दिन के भीतर केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर अब तक 17 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।