Jurassic World Rebirth Collection: बॉक्स ऑफिस पर डायनासोर का हल्ला बोल, तीसरे दिन कर डाली छप्परफाड़ कमाई
Jurassic World Rebirth Collection Day 3 हॉलीवुड सुपरस्टार स्कारलेट जॉनसन (Scarlett Johansson) स्टारर लेटेस्ट फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने भारत में कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। रिलीज के तीसरे दिन इस इंग्लिश फिल्म ने हैरान करने वाला कलेक्शन करते हुए कमाल करके दिखा दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jurassic World Rebirth Box Office Collection: भारत में हॉलीवुड की कुछ पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजियों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। इस मामले में जुरासिक फिल्म फ्रेंचाइजी की नाम भी शामिल होता है, जो लंबे अरसे से अलग-अलग समय और पार्ट्स के जरिए इंडियन ऑडिंस का मनोरंजन करती आ रही है।
हाल ही में इसके अगली किस्त जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। भारी तादाद में दर्शक हॉलीवुड की इस साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर को देखने के लिए पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से स्कारलेट जॉनसन की जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ धमाकेदार कलेक्शन भी कर रही है।
भारत में जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का कमाल
हॉलीवुड फिल्मों को लेकर इंडियन ऑडियंस में काफी दीवानगी देखने को मिलती है। स्कारलेट जॉनसन स्टारर जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ को लेकर भी कुछ ऐसा ही आलम बना हुआ है। बीते शुक्रवार को इस मूवी को भारत में रिलीज किया गया है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जो इसकी बंपर कमाई का जरिया बन रहे हैं। रिलीज के तीसरे दिन भी इस फिल्म ने धुआंधार तरीके से बिजनेस किया है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
ये भी पढे़ं- Jurassic World Rebirth Review: डायनासोर की दुनिया में इस बार कुछ नया नहीं, सिर्फ एक कारण से जा सकते हैं थिएटर
गौर किया जाए जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ के तीसरे दिन के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार वह 15 करोड़ से ज्यादा रहा है, जो ये बताने के लिए काफी है कि इस हॉलीवुड फिल्म ने भारतीय सिनेप्रेमियों का दिल वास्तव में जीत लिया है। डायनसोरों की इस अनोखी दुनिया और एववेंचर का जादू बखूबी चला है, जिसकी बदौलत ये मूवी भर-भर के नोट छाप रही है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
रविवार की शानदार कमाई के दम पर जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ के लिए भारत में ओपनिंग वीकेंड काफी बेहतरीन तरीके से गुजरा है और अब इस मूवी का नेट कलेक्शन 35 करोड़ के ऊपर पहुंच गया है। ये कहा जा सकता है कि स्कारलेट जॉनसन की इस फिल्म ने भारत में अपनी अग्निपरीक्षा को पास कर लिया है।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ कलेक्शन ग्राफ
दिन | कलेक्शन |
पहला दिन | 9 करोड़ |
दूसरा दिन | 13.5 करोड़ |
तीसरा दिन | 15 करोड़ |
टोटल | 37.5 करोड़ |
इस तरह से ओपनिंग डे से लेकर अब तक जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने भारत में अपनी कमाई के सिलसिले को जारी रखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।