Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jurassic World Rebirth: रहस्यमयी डायनासोर के साथ रोमांच का नया सफर, Johansson स्टारर फिल्म में क्या होगा खास?

    जुरासिक वर्ल्ड (Jurassic World) की रहस्यमयी दुनिया की फिल्मों को लोग बेहद पसंद करते हैं। हाल ही में जुरासि वर्ल्ड रीबर्थ (Jurassic World Rebirth) का ट्रेलर जारी किया गया है। इसमें डायनासोर के बचे हुए झुंड से जुड़ी कहानी दिखाई गई है। ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद जानना जरूरी है कि मूवी में क्या खास देखने को मिलेगा।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 06 Feb 2025 10:31 AM (IST)
    Hero Image
    जुरासि वर्ल्ड रीबर्थ का ट्रेलर हुआ आउट (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जुरासिक वर्ल्ड और जुरासिक पार्क सीरीज की फिल्मों की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में काफी ज्यादा है। प्रशंसक इन मूवीज से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट को फैंस गंभीरता से लेते हैं। इस बीच जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का ट्रेलर सामने आ चुका है। यूनिवर्सल पिक्चर ने इसका ट्रेलर वीडियो जारी किया है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का पहला और धमाकेदार ट्रेलर जारी किया जा चुका है। इसमें देखने को मिला है कि जंगल में हर जगह खतरा मंडरा रहा है और फिल्म के किरदारों के पास डायनासोर के बचे हुए झुंड का डीएनए पाने का अंतिम मौका है। इसमें जोनाथन बेली और महरशला अली भी अहम रोल में नजर आएंगे। आइए फिल्म में नजर आने वाले डायनासोर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी जान लेते हैं। 

    कब रिलीज होगी जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ?

    जुरासिक वर्ल्ड की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म गर्मी के दिनों में 2 जुलाई को यूएस के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भारत में फिल्म की रिलीज डेट का कोई अपडेट फिलहाल सामने नहीं आया है। यह फिल्म दर्शकों को एक नई रोमांचक यात्रा पर ले जाएगी।

    फिल्म की क्या है कहानी?

    ट्रेलर में देखने को मिला कि फिल्म की शुरुआत स्कारलेट जोहानसन के किरदार जोरा बेनेट से होती हैं, जो एक सीक्रेट ऑपरेशन करने में माहिर है। वहीं, उन्हें एक बड़ा मिशन सौंपा जाता है, जिसमें उन्हें जीवित डायनासोर का डीएनए हासिल करने की जिम्मेदारी मिलती है। इस खतरनाक और उनके लिए जरूरी मिशन में डॉ. हेनरी लूमिस (जोनाथन बेली), डंकन किनकैड (महरशला अली) और कुछ अन्य लोग भी शामिल होते हैं। ट्रेलर बेहद रोमांचक और डरावने दृश्य भी पेश करता है।

    ये भी पढ़ें- Scarlett Johansson के 10 साल का लंबा इंतजार हुआ खत्म, 'एवेंजर्स' के बाद इस हॉलीवुड मूवी में दिखाएंगी दम

    बता दें कि फिल्म की कहानी जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन में नजर आई घटनाओं के पांच साल बाद की है। इसमें देखने को मिलेगा कि धरती का तंत्र डायनासोर के लिए सही नहीं रह गया है। अब बचे हुए डायनासोर केवल कुछ खास इलाकों में ही रह रहे हैं। जहां का वातावरण उनके लिए अनुकूल है। कहानी का एक अहम पहलू यह है कि डायनासोर के डीएनए में एक ऐसा रहस्य छिपा है, जिससे इंसानों की जान बचाने वाली दवा को बनाया जा सकता है।

    फिल्म में नजर आने वाले डायनासोर होंगे खास

    फिल्म में टी-रेक्स, वेलोसिरैप्टर, स्पिनोसॉरस, दिलोफोसॉरस और मोसासौर जैसे जाने-पहचाने डायनासोर नजर आने वाले हैं। इसके अलावा, एक नया डरावना जीव भी होगा, जो स्टार वार्स के रैन्कोर जैसा लगेगा। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता फ्रैंक मार्शल ने फिल्म के बारे में बताया है कि ये डायनासोर असली तो हैं, लेकिन वैज्ञानिकों ने उनमें बदलाव किए हैं, जिससे वे और भी ज्यादा अनोखे और खतरनाक बन गए हैं।

    फैंस को पसंद आ रहा है ट्रेलर

    जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इंटरनेट पर छा गया है। फिल्म के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इतने सारे सीक्वल आने के बाद भी मेरा दिमाग एक ही बात कहता है कि वाह डायनासोर।' एक अन्य फैन ने कहा, 'स्पिनोसॉरस को एक बार फिर से देखना बहुत अच्छा लग रहा है।' इसके अलावा, एक यूजर ने लिखा, 'इसमें वही एडवेंचर वाली फीलिंग आ रही है, जो पहले की जुरासिक पार्क फिल्मों को देखने पर आती थी। मैं 2015 के बाद पहली बार किसी जुरासिक वर्ल्ड की फिल्म को लेकर इतना ज्यादा एक्साइटेड हूं।'

    ये भी पढ़ें- Jurassic World Dominion OTT Release: इंतजार खत्म! प्राइम वीडियो पर इस तारीख को आ रही डायनासोरों की फौज