Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jurassic World Dominion OTT Release: इंतजार खत्म! प्राइम वीडियो पर इस तारीख को आ रही डायनासोरों की फौज

    Jurassic World Dominion OTT Release जुरासिक पार्क डोमिनियन इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी। फिल्म स्टीवन स्पीलबर्ग की जुरासिक वर्ल्ड सीरीज की आखिरी फिल्म है। क्रिस प्रैट लीड रोल में हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 10 Oct 2022 02:16 PM (IST)
    Hero Image
    Jurassic World Dominion OTT Release Date And Time. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। जुरासिक पार्क और जुरासिक वर्ल्ड सीरीज की फिल्मों की दुनियाभर में एक अलग फैन फॉलोइंग है। सीरीज की हर फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब ओटीटी के जमाने अच्छी बात यह है कि जो दर्शक फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाये, वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को देख सकते हैं। जुरासिक वर्ल्ड सीरीज की लेटेस्ट फिल्म जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन इस आइकॉनिक सीरीज की आखिरी फिल्म है, जिसकी शुरुआत जुरासिक पार्क के साथ हुई थी। डायनासोरों को फिर से पर्दे पर लाने वाले लीजेंड्री फिल्ममेकर रहे स्टीवन स्पीलबर्ग ने इस फिल्म में एक्जीक्यूटिव प्रॉड्यूसर की जिम्मेदारी निभायी है। उन्होंने जुरासिक पार्क सीरीज की पहली दो फिल्मों का निर्देशन किया था। जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन की कहानी इस्ला नुब्लर के विनाश के चार साल बाद शुरू होती है, जब डायनासोर फिर से पृथ्वी पर मंडराने लगते हैं।

    डायनासोरों से लड़ने वाली दो पीढ़ियां एक साथ

    इस फिल्म में डायनोसोरों से लड़ने वाली दो पीढ़ियां एक साथ आती हैं। ओवेन ग्रैडी (क्रिस प्रैट) और क्लेयर डियरिंग (ब्राइस डलास हॉवर्ड) का साथ देने के लिए डॉक्टर ऐली सैटलर (लॉरा डर्न), इयान मैल्कम (जेफ गोल्डब्लम) और एलन ग्रांट (सैम नील) ने वापसी की है।

    यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan नापने जा रहे नयी 'ऊंचाई', पार्टनर वीरू ने शोले के अंदाज में अपने जय को दी बधाई

    जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। भारत में फिल्म ने लगभग 11.75 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि ओपनिंग वीकेंड में करीब 23 करोड़ जमा किये थे। फिल्म 70 करोड़ के आसपास लाइफ टाइम कलेक्शन करके फायदे में रही।

    17 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

    प्लेटफॉर्म की ओर से साझा की गयी जानकारी के अनुसार, फिल्म 17 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा रही है। जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन का निर्देशन कॉलिन ट्रेवोरो ने किया है, जबकि क्रिस प्रैट, ब्राइस डलास हॉवर्ड और लॉरा डर्न ने प्रमुख किरदार निभाये हैं। फिल्म अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम की जा रही है। अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2022 के फेस्टिव लाइन अप के तहत फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की जा रही है। फिल्म का ट्रेलर नीचे देख सकते हैं-

    यह भी पढ़ें: OTT Movies October: मजा मा, कार्तिकेय 2, प्रे... अक्टूबर में आ रहीं बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्मों की पूरी लिस्ट