July Releases Film 2025: जुलाई में बॉक्स ऑफिस पर होगा महाविस्फोट, धाक जमाने थिएटर में आ रही हैं 7 फिल्में
जून का महीना हिंदी फिल्मों के लिए काफी कॉम्पीटिशन से भरा रहा है। हाउसफुल 5 से लेकर ठग लाइफ और सितारे जमीन पर जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाकर रखा। अब जून के बाद जुलाई भी तूफानी होने वाला है, क्योंकि अजय देवगन सहित कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स अपनी फिल्म के साथ पर्दे पर अगले महीने दस्तक देंगे।

जुलाई 2025 में ये फिल्में थिएटर में देंगी दस्तक/ फोटो- Jagran Graphics
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जून के महीना कमाई के मामले में काफी सुस्त रहा। ठग लाइफ से लेकर हाउसफुल 5(Housefull 5) और सितारे जमीन पर बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में आईं। खास बात ये है कि ये सभी फ्रेंचाइजी मूवीज थी, जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि ये पहले पार्ट से अधिक कमाई की थी। हालांकि, इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक बिजनेस नहीं किया।
जून के बाद जुलाई आ गया है और अब एक बार फिर से थिएटर में कई बड़ी फिल्में दस्तक देने वाली हैं, जिनमें से कुछ तो ऐसी हैं, जिनसे दर्शकों की काफी उम्मीद जुड़ी हुई है। तो चलिए देरी किस बात की है, नीचे फटाफट से देख लेते हैं, अगले महीने रिलीज होने वाली 7 बड़ी फिल्मों की लिस्ट:
मेट्रो...इन दिनों (Metro...in Dino)
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' की रिलीज के 18 साल के बाद अब इसका सीक्वल लेकर अनुराग बसु एक बार फिर से थिएटर में लौट रहे हैं। फिल्म का टाइटल मेट्रो...इन दिनों है, जिसमें सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख और अली फजल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के साथ जुलाई के महीने की शुरुआत होगी।
रिलीज डेट - 4 जुलाई
यह भी पढ़ें: Son of Sardaar 2: 'पंजाब से तो बच गया लेकिन स्कॉटलैंड से...' Ajay Devgn का सन ऑफ सरदार 2 से नया पोस्टर रिलीज
आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon ki Gustaakhiyan)
बॉलीवुड में एक और नया स्टारकिड कदम रखने जा रहा है। संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर 'आंखों की गुस्ताखियां' से डेब्यू कर रही हैं। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में उनके अपोजिट विक्रांत मैसी और जैन खान दुर्रानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसका निर्देशन संतोष सिंह ने किया है।
रिलीज डेट- 11 जुलाई
मालिक (Maalik)
गंस एंड गुलाब के बाद एक बार फिर से राजकुमार राव गैंगस्टर ड्रामा में नजर आने वाली हैं। उनकी फिल्म 'मालिक' थिएटर में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ पहली बार मानुषी छिल्लर की जोड़ी दिखाई देगी। मूवी का निर्देशन पुलकित ने किया है। हुमा कुरैशी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
रिलीज डेट- 11 जुलाई
सैयारा (Saiyaara)
अनन्या पांडे के बाद अब उनके कजिन ब्रदर आहान भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले जब उनकी फिल्म 'सैयारा' का ट्रेलर आया था तो लोगों ने उन्हें फ्यूचर शाह रुख खान बता दिया था। अब वह पर्दे पर सच में बतौर स्टार किड्स अपनी छाप छोड़ पाएंगे या नहीं, ये तो आने वाली 18 जुलाई को परा लग जाएगा।
रिलीज डेट- 18 जुलाई
राख (Raakh)
द डिप्लोमेट के बाद एक बार फिर से जॉन अब्राहम पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं। 'सत्यमेव जयते' के बाद एक बार फिर से मनोज बाजपेयी और जॉन की जोड़ी पर्दे पर लौटने के लिए बिल्कुल तैयार है।
रिलीज डेट- 19 जुलाई
सन ऑफ सरदार (Son Of Sardar 2)
सन ऑफ सरदार की रिलीज के 13 साल बाद एक बार फिर से अजय देवगन (Ajay Devgn) जस्सी रंधावा बनकर एक बार फिर से लौट रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर से वह संजय दत्त से भिड़ते हुए दिखाई देंगे। मूवी में इस बार सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर ने ली है।
रिलीज डेट- 25 जुलाई
परम सुंदरी (Param Sundari)
जुलाई में कई और नई जोड़ियां फिल्मी पर्दे पर साथ नजर आने वाली हैं। इन्हीं में से एक हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर भी हैं, जिनकी फिल्म परम सुंदरी का ट्रेलर बीते महीने रिलीज हुआ था।
फिल्म की कहानी एक नॉर्थ के लड़के और एक साउथ की परम सुंदरी लड़की की है। ये फिल्म थिएटर में सन ऑफ सरदार 2 के साथ टक्कर लेगी।
यह भी पढ़ें: सीक्वल बनाने में सबके बाप निकले अजय देवगन! Son of Sardaar 2 समेत इन 6 मूवीज से मचाएंगे धमाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।