Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीक्वल बनाने में सबके बाप निकले अजय देवगन! Son of Sardaar 2 समेत इन 6 मूवीज से मचाएंगे धमाल

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 01:27 PM (IST)

    Ajay Devgn Upcoming Movies हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 जैसी सफल मूवी देने वाले सुपरस्टार अजय देवगन आने वाले समय में भी कई शानदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिनमें ज्यादातर मूवीज के सीक्वल या अगले पार्ट शामिल हैं। इसकी शुरुआत सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) के बाद से हो जाएगी।

    Hero Image
    अजय देवगन की आने वाली फिल्में (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार अजय देवगन इस वक्त सफलता के नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। उनकी हालिया रिलीज रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। अब उन्होंने अपनी अपकमिंग (Ajay Devgn Upcoming Movies) कॉमेडी मूवी सन ऑफ सरदार 2 का आधिकारिक एलान करते हुए लेटेस्ट पोस्टर भी शेयर कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही अजय की आने वाली फिल्मों में एक और सीक्वल का नाम शामिल हो गया है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) ही नहीं बल्कि इन फिल्मों के अगले पार्ट्स से भी अजय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते नजर आएंगे। 

    दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2)

    फिल्ममेकर लव रंजन की फिल्म दे दे प्यार दे के जरिए अजय देवगन ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक जमकर सफलता हासिल की थी। इस मूवी के सीक्वल दे दे प्यार दे 2 का आधिकारिक एलान पहले ही किया जा चुका है। पहले ये मूवी 1 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी अब माना जा रहा है कि 14 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है। 

    ये भी पढ़ें- Ajay Devgn ने अनाउंस की Son of Sardaar 2 की रिलीज डेट, सिद्धार्थ और जाह्नवी कपूर की फिल्म पर पड़ेगा असर?

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सन ऑफ सरदार 2 

    19 जून गुरुवार को अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार की रिलीज डेट का एलान किया है। आने वाली 25 जुलाई को उनकी ये एक्शन कॉमेडी मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि सन ऑफ सरदार 2 में इस बार सोनाक्षी सिन्हा की जगह एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लीड रोल प्ले करती दिखेंगी। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    दृश्यम 3 (Drishyam 3)

    अजय देवगन के करियर की  सबसे शानदार मूवीज के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें दृश्मय फ्रेंचाइजी का नाम जरूर शामिल होगा। अजय की इस बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर की अगली किस्त यानी दृश्यम पार्ट 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, माना जा रहा है कि अगले साल 2026 में ये थिएटर्स में रिलीज की जा सकती है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    धमाल 4 (Dhamaal 4)

    टोटल धमाल के जरिए अजय देवगन निर्देशक इंदर कुमार की इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े थे। धमाल 4 की शूटिंग को लेकर बीते दिनों अजय ने ताजा अपडेट दिया था। जिसके मुताबिक अगले साल ईद के मौके पर ये कॉमेडी मूवी बड़े पर्दे पर एंट्री मारेगी। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    रेड 3 (Raid 3)

    जिस तरह से अजय देवगन की रेड 2 को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली और फिल्म का क्लाईमैक्स खत्म हुआ, उससे ये साफ जाहिर होता है कि आने वाले समय में रेड फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त यानी रेड 3 भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती दिखेगी। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    गोलमाल 5 (Golmaal 5)

    निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉमेडी फ्रेंचाइजी गोलमाल की पांचवी किस्त यानी गोलमाल 5 पर मुहर लग गई है। हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि अजय देवगन और टीम ने गोलमाल पार्ट 5 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, इसकी रिलीज डेट की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

    शैतान 2 (Shaitaan 2)

    बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन सुपर नेचुरल हॉरर थ्रिलर शैतान का सीक्वल भी बीते समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में अजय देवगन शैतान 2 में भी नजर आ सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- Raid 2 के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे अजय देवगन! इन 8 अपकमिंग फिल्मों का सबको इंतजार