Raid 2 के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे अजय देवगन! इन 8 अपकमिंग फिल्मों का सबको इंतजार
Ajay Devgn Upcoming Movies 2025 मौजूदा समय में सुपरस्टार अजय देवगन लेटेस्ट फिल्म रेड 2 (Raid 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच अजय की आने वाली फिल्मों को लेकर भी सुर्खियां तेज हो गई हैं। रेड के सीक्वल के बाद आने वाले वक्त में अजय इन 8 मोस्ट अवेटेड मूवीज के जरिए बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की लेटेस्ट रिलीज रेड 2 (Raid 2) इन दिनों सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक कमाल का प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के महज 3 दिन के भीतर रेड के सीक्वल ने धमाकेदार कमाई कर ली है। इस बीच अजय की आने वाली फिल्मों को लेकर भी चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि अजय देवगन की अपकमिंग मूवीज की लिस्ट में कौन सी 8 फिल्मों के नाम शामिल हैं, जिनके जरिए भविष्य में वह बॉक्स ऑफिस पर राज कर सकते हैं।
दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2)
निर्देशक लव रंजन साथ साल 2019 में अजय देवगन ने रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म दे दे प्यार दे के जरिए सफलता हासिल की थी। इस मूवी के पार्ट 2 का एलान मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है। माना जा रहा है कि रेड 2 के बाद बड़े पर्दे पर अजय की दे दे प्यार दे 2 को रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Raid 2 Worldwide Collection: विदेशों में Ajay Devgn ने कर दिया खेल! 3 दिन में ही मालामाल हो गए रेड 2 के मेकर्स
फोटो क्रेडिट- IMDB
सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardar 2)
अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में ज्यादातर सीक्वल और फ्रेंचाइजी के पार्ट शामिल हैं। जिनमें सन ऑफ सरदार 2 एक बड़ा नाम है। मृणाल ठाकुर संग अजय की इस मूवी की शूटिंग का काम लगभग पूरा हो गया है और इस साल के अंत तक सन ऑफ सरदार 2 को रिलीज किया जा सकता है।
फोटो क्रेडिट- IMDB
धमाल 4 (Dhamaal 4)
एक्शन और इंटेश किरदार के अलावा अजय देवगन कॉमेडी के लिए काफी लोकप्रिय हैं। टोटल धमाल में उनकी कॉमिक टाइमिंग काफी शानदार रही थी और अब इसका जादू आपको धमाल फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त यानी धमाल 4 में देखने को मिलेगा, जो आने वाले समय में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फोटो क्रेडिट- IMDB
शैतान 2 (Shaitaan 2)
सुपरनेचुलर हॉरर थ्रिलर शैतान के जरिए अजय देवगन ने बीते साल बॉक्स ऑफिस पर बंपर सक्सेस हासिल की थी। बता दें कि इसके सीक्वल के लिए मेकर्स ने तैयारी शुरू कर दी है। 2027 तक शैतान 2 को रिलीज किया जा सकता है।
फोटो क्रेडिट- IMDB
दृश्यम 3 (Drishyam 3)
हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर मूवीज का जिक्र किया जाए तो उसमें अजय देवगन की दृश्यम सीरीज का नाम जरूर शामिल होगा। माना जा रहा है कि आने वाले समय अजय दृश्यम पार्ट 3 के जरिए ऑडियंस को एंटरटेन करते दिखेंगे।
फोटो क्रेडिट- IMDB
रेंजर (Ranger)
अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड मूवीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें रेंजर का नाम भी शामिल है। इस फॉरेस्ट एडवेंचर फिल्म को लेकर लंबे समय से सुर्खियां तेज हैं। अजय के साथ आपको इस मूवी में सुपरस्टार संजय दत्त भी अहम किरदार निभाते हुए दिखेंगे।
फोटो क्रेडिट- AI
गोलमाल 5 (Golmaal 5)
बीते साल सिंघम अगेन फिल्म की रिलीज के दौरान निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपनी सफल कॉमेडी फ्रेंचाइजी गोलमाल के अगली किस्त यानी गोलमाल 5 की पुष्टि की थी। इस तरह से ये फिल्म भी अजय देवगन की अपकमिंग मूवीज की लिस्ट में शुमार है।
सिंघम 4 (Singham 4)
सिंंघम फ्रेंचाइजी को अजय देवगन के करियर की सबसे बेहतरीन मूवीज में से एक माना जाता है। खबर ये भी है कि रोहित शेट्टी आने वाले समय में अजय के साथ सिंघम 4 को लेकर चर्चा कर सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।