Son of Sardaar 2: 'पंजाब से तो बच गया लेकिन स्कॉटलैंड से...' Ajay Devgn का सन ऑफ सरदार 2 से नया पोस्टर रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) जस्सी रंधावा बनकर एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) की रिलीज डेट का एलान हो गया है। अब अभिनेता ने फिल्म से अपना नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें स्टार कास्ट की भी झलक सामने आई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 13 साल बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) सन ऑफ सरदार का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। पिछले साल ही फिल्म ही फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट हो गई थी और आखिरकार अब अजय देवगन की फिल्म से पहली झलक भी सामने आ गई है।
साल 2012 में अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार में जस्सी रंधावा का किरदार निभाया था। अश्विनी धिर के निर्देशन में बनी फिल्म सन ऑफ सरदार की कहानी, किरदार और गाने काफी पसंद की गई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी तूफान लाने में कामयाब रही थी।
अब 13 साल बाद सन ऑफ सरदार का सीक्वल सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। हाल ही में, फिल्म का पोस्टर जारी कर रिलीज डेट अनाउंस की गई थी। अब कहानी का हिंट देते हुए अजय देवगन का फिल्म से नए पोस्टर्स जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Golmaal 5: रोहित शेट्टी के साथ ‘गोलमाल’ करने को तैयार अजय देवगन! फ्रेंचाइजी के 5वें पार्ट पर आया बड़ा अपडेट
सन ऑफ सरदार 2 के नए पोस्टर्स रिवील
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सन ऑफ सरदार 2 से अपने नए पोस्टर्स जारी किए हैं। पहले पोस्टर में अभिनेता दो ट्रैक्टर पर खड़े होकर काफी खुश दिख रहे हैं, लेकिन दूसरी तस्वीर में वह हैरान-परेशान दिख रहे हैं। इस पोस्टर में वह तोप पर खड़े हुए हैं और बंदूक लेकर लोग उनके पीछे हैं।
इन पोस्टर्स को शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, "वह पंजाब से बच गया लेकिन क्या स्कॉटलैंड से बच पाएगा?" इस पोस्टर से साफ है कि इस बार कहानी पंजाब में नहीं बल्कि स्कॉटलैंड की पृष्ठभूमि पर दिखाई जाएगी। दूसरे पोस्टर में विंदू दारा सिंह, दीपक डोब्रियाल, चंकी पांडे और संजय मिश्रा जैसे कलाकार अभिनेता के पीछे भागते हुए दिख रहे हैं।
कब रिलीज होगी सन ऑफ सरदार 2?
सन ऑफ सरदार 2 का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं। इस बार फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर ने ले ली है। फिल्म में संजय दत्त, कुबरा सैत, साहिल मेहता और संजय मिश्रा जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।