मां नहीं, पिता Ajay Devgn की फिल्में पसंद करते हैं नीसा और युग, Kajol की मूवीज न देखने की ये है वजह
काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) दोनों ही फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं। ऐसे में उनके बच्चे नीसा देवगन (Nysa Devgan) और युग देवगन (Yug Devgan) मां और पिता में से किनकी फिल्में ज्यादा पसंद करते हैं और क्यों इस बारे में हाल ही में काजोल ने रिएक्शन दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 दशक की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक काजोल (Kajol) आज भी बड़े पर्दे पर अपनी भूमिका से दर्शकों के दिल में छा जाने का हुनर जानती हैं। उन्होंने बड़े पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन हॉरर मूवी में वह पहली बार नजर आने वाली हैं।
आगामी फिल्म मां (Maa) काजोल की पहली हॉरर जॉनर की मूवी है। हाल ही में, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें कई हैरान करने वाले इंटेंस सीन्स भी दिखाए गए थे। एक और दर्शक उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, दूसरी ओर काजोल के बच्चों का ये फिल्म देखने का कोई प्लान नहीं है।
नीसा नहीं देखेगी फिल्म
काजोल ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उनके बच्चों को उन्हें बड़े पर्दे पर रोता देखना पसंद नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे मां मूवी देखेंगे या नहीं। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में काजोल ने कहा, "शायद नीसा नहीं देख सकती है। वह मेरी तरह है। हॉरर पसंद नहीं है।"
यह भी पढ़ें- ये सिर्फ Kajol कर सकती हैं! काली-पीली टैक्सी पर खड़े होकर एक्ट्रेस ने दिखाई अपनी अदाएं, यूजर्स बोले-लव यू डार्लिंग
Photo Credit - Instagram
क्यों काजोल की फिल्में नहीं है पसंद?
काजोल ने यह भी खुलासा किया कि उनके बच्चे उनकी जगह अजय देवगन की फिल्में पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, "उनकी (युग-नीसा) हमेशा से राय रही है। सौभाग्य से या दुर्भाग्य से, यह राय नहीं बदली है। वे इस बारे में बहुत क्लियर हैं। उनका कहना है कि 'हम आपको स्क्रीन पर रोते हुए नहीं देख सकते।' आपको पापा जैसी फिल्में करनी चाहिए। गोलमाल करो।' वे चाहते हैं कि मैं ऐसी फिल्में करूं जो उन्हें हंसाएं और जिसमें कोई रोता न हो, ग्लिसरीन का इस्तेमाल न हो और मुझे कुछ न हो। मुझे आश्चर्य है कि यह कौन सी फिल्म है जिसमें मुझे कुछ नहीं होता और मुझे कुछ भी नहीं करना पड़ता। मैं इस फिल्म में क्यों हूं?"
काजोल की अपकमिंग हॉरर मूवी मां 27 जून 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं। फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और जितिन गुलाटी भी अहम भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में एक और स्टार किड की एंट्री, Ajay Devgn की बेटी Nysa Devgan फिल्मों में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।