Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में एक और स्टार किड की एंट्री, Ajay Devgn की बेटी Nysa Devgan फिल्मों में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का?

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 01:27 PM (IST)

    एक्ट्रेस काजोल और एक्टर अजय देवगन के बाद अब बॉलीवुड में उनकी बेटी नीसा देवगन (Nysa Devgan) कमाल करने के लिए आने वाली हैं। यह हम नहीं बल्कि नीसा से जुड़ा एक हालिया पोस्ट बता रहा है। नीसा बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर स्टार कि़ड्स में से एक हैं। अन्य स्टार किड्स की तरह वह भी फिल्मों में नाम कमाने की फिराक में हैं।

    Hero Image
    अजय देवगन की लाडली का होगा डेब्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में स्टार किड्स भी अपने माता-पिता की तरह सिनेमा में नाम कमाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। खुशी कपूर, सुहाना खान, इब्राहिम अली खान और जुनैद खान समेत कई बॉलीवुड स्टार किड्स ने अभिनय में डेब्यू किया है। कुछ को तारीफ मिली और कुछ को आलोचना। अब एक और स्टार किड की एंट्री हो रही है और यह कोई और नहीं बल्कि काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन (Nysa Devgan) हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीसा देवगन बॉलीवुड की फेमस स्टार किड हैं जो हमेशा सेलेब्स के साथ पार्टी करने या फिर ग्लैमरस लुक के लिए चर्चा बटोरती हैं। वह अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इस वक्त वह बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनका एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिससे उनके डेब्यू को लेकर हिंट मिल रहा है।

    लहंगा में स्टनिंग लगीं मनीष मल्होत्रा

    दरअसल, फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने नीसा देवगन की स्टनिंग फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में शानदार हाथ से बुने हुए ब्रोकेड लहंगे में नीसा अपना ग्लैमर बिखेरती हुई नजर आईं। उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना जिसे गोल्डन चोली के साथ स्टाइल किया। ग्रीन एमराल्ड ज्वेलरी के साथ उन्होंने खुले बालों से अपना लुक पूरा किया। वह ओवरऑल लुक में बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

    मनीष मल्होत्रा ने दिया हिंट

    इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मनीष मल्होत्रा ने एक ऐसा कैप्शन किया जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। उन्होंने हिंट दिया कि नीसा डेब्यू करेंगी। कैप्शन में डिजाइनर ने लिखा, "नीसा, सिनेमा आपका इंतजार कर रहा है।" इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई। इस पोस्ट पर नीसा की मां और एक्ट्रेस काजोल ने कमेंट करते हुए ढेर सारी हार्ट इमोजी बनाई है।

    यह भी पढ़ें- बेटी Nysa Devgan के बर्थडे पर काजोल ने लुटाया बेशुमार प्यार, बोलीं- जान लो, तु्म्हें हमेशा...

    View this post on Instagram

    A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05)

    दूसरी ओर नीसा देवगन के बेस्ट फ्रेंड ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी ने भी कमेंट से ध्यान खींचा। उन्होंने लिखा, "तुम्हारे डेब्यू का इंतजार नहीं कर सकता नीसा देवगन।" अब मनीषा मल्होत्रा का कैप्शन और ओरी का कमेंट देख लोग मान रहे हैं कि नीसा शायद बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। 

    काजोल ने बेटी के डेब्यू पर क्या कहा था?

    कुछ समय पहले काजोल ने अपनी बेटी नीसा देवगन के डेब्यू पर बात की थी। उन्होंने न्यूज18 के साथ बातचीत में साफ-साफ कहा था कि अभी उनकी बेटी का बॉलीवुड में आने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा था, "बिल्कुल नहीं, वह 22 साल की होने वाली है। मुझे लगता है कि उसने अपना मन बना लिया है कि अभी वह नहीं आने वाली है।"

    यह भी पढ़ें- 'मैं तंग आ गई हूं', Kajol की ऐसी हरकतें देख चिढ़ जाती हैं बेटी Nysa Devgan, 'दो पत्ती' स्टार ने किया खुलासा