Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वह 22 साल की है और अभी तक...', Kajol ने बेटी Nysa Devgan के बॉलीवुड डेब्यू पर दिया अपडेट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 09 Apr 2025 04:03 PM (IST)

    बॉलीवुड में इन दिनों नई पीढ़ी की एंट्री जोरों पर है। बीते कुछ सालों में कई स्टार किड्स ने सिल्वर स्क्रीन पर कदम रख लिया है। हाल ही में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने फिल्म नादानियां से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था। अब काजोल ने भी एक इंटरव्यू में अपनी बेटी नीसा देवगन के फिल्मी करियर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

    Hero Image
    कब होगा नीसा देवगन का डेब्यू (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ियों में से एक, अजय देवगन और काजोल, अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं, लेकिन इन दिनों उनकी बेटी नीसा देवगन (Nysa devgan) भी सुर्खियों में छाई हुई हैं। 21 साल की नीसा अक्सर स्टार किड्स के साथ पार्टीज और इवेंट्स में दिखाई देती हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी फोटोज काफी वायरल रहती हैं, और यही वजह है कि फैंस के मन में एक ही सवाल बार-बार उठता है—क्या नीसा भी बॉलीवुड की दुनिया में दम दिखाएंगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां सुहाना खान, खुशी कपूर और शनाया कपूर जैसी स्टार किड्स ने इंडस्ट्री में एंट्री कर ली है, वहीं नीसा देवगन को लेकर अभी तक कोई कन्फर्मेशन सामने नहीं आई थी। लेकिन अब इस सवाल का जवाब खुद उनकी मां काजोल ने दे दिया है।

    काजोल ने किया नीसा के डेब्यू पर खुलासा

    हाल ही में एक मीडिया इवेंट में News18 से बातचीत के दौरान काजोल ने नीसा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने साफ-साफ कहा कि नीसा अभी फिल्मों में आने की योजना नहीं बना रही हैं। काजोल ने कहा, "बिलकुल नहीं, मुझे नहीं लगता कि नीसा बॉलीवुड डेब्यू करेगी। वह जल्द ही 22 साल की होने वाली है और उसने यह तय कर लिया है कि वह इस वक्त एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखना चाहती।"

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- क्या फिर हंसी का धमाका करेगा बाबूराव? Hera Pheri 3 पर Paresh Rawal का बड़ा हिंट

    नई जनरेशन को भी दिया खास मैसेज

    काजोल के इस बयान के बाद ये तो तय हो गया है कि फिलहाल नीसा अपने करियर को लेकर कोई फिल्मी प्लानिंग नहीं कर रही हैं। काजोल ने बातचीत के दौरान यंग जनरेशन और नए टैलेंट को एक अहम सलाह भी दी। उन्होंने कहा, "हर किसी की सलाह मत लो। जब आप ये सवाल पूछते हैं कि मुझे क्या करना चाहिए, तो 100 लोग खड़े हो जाते हैं बताने के लिए।

    Photo Credit- Instagram

    कोई कहेगा नाक बदलो, कोई बालों का रंग, कोई कहेगा अपना पूरा लुक बदलो। लेकिन असली सफलता तब मिलती है जब आप खुद के लिए एक पहचान बनाते हो।" उनका कहना था कि इंडस्ट्री में खुद की जगह बनाना ही सबसे बड़ी बात है, चाहे वो फिल्मों में हो या सोशल मीडिया की दुनिया में।

    काजोल का आने वाली फिल्में

    वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही फिल्म ‘मां’ में नजर आने वाली हैं। ये एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं। फिल्म में काजोल एक मां की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। इस फिल्म में उनके साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी नजर आएंगे। ‘मां’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    ये भी पढ़ें- Kesari 2 में Akshay Kumar का सबसे बड़ा चैलेंज, नए लुक में दिखा अब तक का दमदार ट्रांसफॉर्मेशन