Jaat Vs Kesari Chapter 2: सनी या अक्षय कौन है बॉक्स ऑफिस का असली किंग? इस तारीख के कलेक्शन से हो गया फाइनल
अप्रैल के महीने में बॉक्स ऑफिस पर दो सुपरस्टार के बीच टक्कर हुई। एक तरफ एक्शन के बादशाह सनी देओल की जाट रिलीज हुई वहीं उनके एक हफ्ते के बाद अक्षय कुमार फिल्म केसरी चैप्टर 2 के साथ बड़े पर्दे पर आए। दोनों ही फिल्मों को वैसे तो ऑडियंस का प्यार मिला लेकिन बॉक्स ऑफिस की गद्दी पर कौन बैठा उसका निर्णय हो चुका है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर जब भी दो बड़ी फिल्में आती हैं, तो उनमें से एक को तारीफों के बावजूद नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसा ही कुछ अप्रैल में दो बड़ी फिल्मों के बीच हुआ है। ये दो मूवीज हैं अक्षय कुमार की केसरी 2 और सनी देओल की जाट है। 10 अप्रैल को जहां सिनेमाघरों में एक्शन ड्रामा फिल्म 'जाट' ने दस्तक दी, तो उसी के एक हफ्ते बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी 'जलियांवाला बाग हत्याकांड' की कहानी 'केसरी चैप्टर 2' में बताते हुए सिनेमाघरों में आए।
खास बात ये है कि इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों की सराहना मिली है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों की सिंगल डेज कलेक्शन की जानकारी तो आपको मिल रही है, लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको शुरुआती चार दिनों के हिसाब से बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर 'जाट' और 'केसरी चैप्टर-2' में से कौन बैठी है, इसके बारे में बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के साथ पूरी डिटेल देंगे:
केसरी 2 या जाट पहले चार दिनों में कमाई में कौन आगे?
किसी भी फिल्म का भविष्य पहले वीकेंड के बाद सोमवार को ही हो जाता है। अगर फिल्म सोमवार को अच्छा कमा गई, तो उसे बॉक्स ऑफिस के तख्त से हिलाना मुश्किल हो जाता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण छावा है, जिसकी शुरुआत अच्छी हुई थी और अभी तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। जाट और केसरी 2 में से बात करें तो शुरुआती चार दिनों के हिसाब से कौन आगे है इसका हिसाब किताब आंकड़ों के साथ देखिए:
यह भी पढ़ें: Jaat ने हिला डाला 'तारा सिंह' का सिहांसन, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में Gadar का कर दिया पत्ता साफ
Photo Credit- Instagram
सैकनलिक. कॉम के आंकड़ों के मुताबिक, अगर दोनों ही फिल्मों के शुरूआती कलेक्शन पर नजर डाले तो गुरुवार को रिलीज हुई जाट ने पहले दिन 9.5 करोड़ से शुरुआत की थी, इसके बाद शुक्रवार को 7 करोड़, शनिवार को 9.75 और रविवार को 14 करोड़ का कलेक्शन किया था।
जाट कलेक्शन (4 Days) | केसरी चैप्टर 2 (4 Days) |
9.5 करोड़ | 7.75 करोड़ |
7 करोड़ | 9.75 करोड़ |
9.75 करोड़ | 12 करोड़ |
14 करोड़ | 4.5 करोड़ |
टोटल- 40.25 करोड़ | टोटल - 34 करोड़ |
वहीं केसरी चैप्टर 2 की अगर बात की जाए तो अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़, दूसरे दिन 9.75 करोड़, तीसरे दिन 12 और चौथे दिन 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया।
Photo Credit- Instagram
केसरी 2 और जाट में से किसके हाथ में है सत्ता?
केसरी चैप्टर 2 और जाट के कलेक्शन की बात करें तो इस वक्त बॉक्स ऑफिस की गद्दी पर जो सुपरस्टार जमकर बैठा हुआ है, वह सनी देओल हैं। केसरी 2 को प्यार मिल रहा है, लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म पीछे रह गई है। खैर कहते हैं समय बदलने में देर नहीं लगती, आने वाले समय में हो सकता है कि अक्षय कुमार की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में उठ जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।