Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Collection Day 12: ‘जाट’ नहीं झुकता! 12वें दिन सनी देओल की फिल्म ने केसरी 2 की नाक नीचे से उड़ाई मोटी रकम

    बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फैंस उनकी फिल्मों को एक्साइटमेंट के साथ सिनेमाघरों में देखने जाते हैं। इन दिनों उनकी हालिया रिलीज जाट चर्चा में बनी हुई है। अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 को भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म चुनौती देने का काम कर रही है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 12वें दिन कितनी (Jaat Collection Day 12) कमाई की।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 21 Apr 2025 09:27 PM (IST)
    Hero Image
    जाट फिल्म की 12वें दिन की कमाई (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो सनी देओल का क्रेज फैंस के बीच जबरदस्त देखने को मिलता है। गदर 2 के समय लोगों ने उनका जबरदस्त कमबैक करवाया। इसके बाद अभिनेता अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट के साथ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में लौटे। गोपीचंद मलिनेनी की निर्देशित फिल्म को दर्शकों से सकारात्म प्रतिक्रिया मिली, जिसका असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिला। सनी पाजी के ढाई किलो के साथ से सीधी टक्कर रणदीप हुड्डा ने ली है। दरअसल, मूवी में उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई है, जिसके लिए उनके काम को सराहा भी जा रहा है। आइए जानते हैं कि 12वें दिन कमाई के मामले में फिल्म कहां खड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की जोड़ी लोगों का दिल जीतने में सफल हुई है। इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों को जाट ने टक्कर भी दी है। फिल्म धीमी रफ्तार से ही सही, लेकिन 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ती जा रही है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी के बाद मंडे बॉक्स ऑफिस टेस्ट का रिजल्ट भी सामने आ गया है। 

    केसरी चैप्टर 2 को टक्कर दे रहा जाट

    सनी देओल की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) को जाट फिल्म टक्कर दे रही है। फिल्म में सनी देओल का दमदार किरदार देखने को मिला है। जबरदस्त एक्सन के साथ बीच-बीच में कॉमेडी का डोज भी फिल्म में मिलता है। राणातुंगा के किरदार में रणदीप ने बेहतरीन काम किया है। फिल्म के लास्ट में जाट के किरदार यानी सनी देओल के बारे में पता चलता है कि वह जाट रेजिमेंट के ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह हैं।

    ये भी पढ़ें- Jaat Worldwide Collection Day 11: बन गया जाट का काम! Kesari 2 के सामने संडे को नहीं टेके घुटने, पूरा होगा सपना?

    अक्षय कुमार की फिल्म के रिलीज होने के बाद संभावना लगाई गई कि जाट की कमाई में गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन पहले वीकेंड पर तो ऐसा करने में केसरी चैप्टर 2 सफल नहीं हो पाई है। 

    जाट फिल्म के 12 वें दिन का कलेक्शन

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 11वें दिन जाट ने 5 करोड़ का कलेक्शन किया। केसरी चैप्टर 2 के शुरुआती प्रदर्शन को देखकर इस आंकड़े को बेहतर माना जा सकता है। इसके बाद मंडे टेस्ट यानी सोमवार को खबर लिखे जाने तक सनी देओल की फिल्म ने 1.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, इस आंकड़े में बढ़ोतरी की संभावना है। कुल कलेक्शन की बात करें, तो यह आंकड़ा 75.9 करोड़ हो गया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी 100 करोड़ क्लब में कब तक अपनी जगह बना पाती है। 

    ये भी पढ़ें- Jaat Collection Day 10: 'जाट' का नहीं कर सकता कोई मुकाबला! 10वें दिन सनी देओल की फिल्म ने केसरी 2 को दी टक्कर