Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Collection Day 10: 'जाट' का नहीं कर सकता कोई मुकाबला! 10वें दिन सनी देओल की फिल्म ने केसरी 2 को दी टक्कर

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 10:20 PM (IST)

    बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो सनी देओल अपनी लेटेस्ट फिल्म जाट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को बेहतर ओपनिंग मिली। क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने का फायदा फिल्म को सीधे तौर पर मिला। 18 अप्रैल को अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड केसरी चैप्टर 2 रिलीज हुई। आइए जानते हैं कि इस फिल्म के आने का जाट के कलेक्शन पर क्या असर पड़ा।

    Hero Image
    जाट फिल्म के 10वें दिन की कमाई (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के चुनिंदा दमदार एक्टर की लिस्ट में सनी देओल का नाम शामिल किया जाता है। सिनेमा लवर्स उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। गदर 2 के बाद फैंस एक्टर को एक बार फिर बड़े पर्दे पर जबरदस्त अंदाज में देखना चाहते थे और प्रशंसकों की इस इच्छा को सनी पाजी ने जाट फिल्म से पूरा कर दिया। यही कारण है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बीच फिल्म के दंसवें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपीचंद मलिनेनी की निर्देशित फिल्म में जाट के किरदार में सनी देओल नजर आए। उनकी सीधी टक्कर राणातुंगा के रोल की भूमिका निभाने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा से हुई, जिनके अत्याचार से एक गांव काफी ज्यादा परेशान होता है। फिल्म के एक सीन पर हाल ही में विवाद भी खड़ा हुआ, लेकिन मेकर्स ने माफी मांगते हुए सीन को हटाने का एलान कर दिया। इसके बाद डायरेक्टर ने भी फिल्म के विवादित चर्च सीन पर प्रतिक्रिया दी। खैर, इन विवादों का कोई खास असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को नहीं मिला है।

    जाट फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    केसरी चैप्टर 2 की रिलीज के बाद संभावना लगाई गई कि जाट फिल्म का कलेक्शन कम हो सकता है। बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म को महज 7.75 करोड़ की ओपनिंग मिली। इससे ज्यादा इस साल रिलीज हुई स्काई फोर्स ने पहले दिन कमाई की थी।

    ये भी पढ़ें- Jaat Collection Day 9: ‘केसरी 2’ के सामने सीना ताने खड़ा हुआ ‘जाट’! अक्षय कुमार की फिल्म को दी कांटे की टक्कर

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक सनी देओल की जाट ने 3.75 करोड़ का कलेक्शन (Jaat Day 10 Collection) कर लिया है। हालांकि, इस आंकड़े में थोड़ा बदलाव हो सकता है। वहीं, कुल कमाई की बात करें, तो आंकड़ा 69.40 करोड़ के पास पहुंच गया है। फिलहाल देखना होगा कि आने वाले दिनों में इसकी कमाई का ग्राफ ऊपर की ओर जाता है या नीचे।

    सनी देओल के किरदार की हुई तारीफ

    सिनेमा लवर्स ने सनी देओल की जाट फिल्म की परफॉर्मेंस की तारीफ की है। जाट के किरदार में उन्होंने तारीफ के काबिल काम किया है। इसके अलावा, रणदीप हुड्डा के फैंस ने विलेन के किरदार में उनके काम को पसंद किया है। फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, तो पता चलता है कि राणातुंगा का रोल सच में खतरनाक है और उनका इतिहास जानकर सभी हैरान रह जाते हैं। आखिर में सनी देओल के बारे में भी जानकारी मिलती है कि वह जाट रेजिमेंट के ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह हैं। इस वजह से वह अक्सर बीच-बीच में बोलते हैं कि मैं जाट हूं। खैर, कुल मिलाकर फिल्म को प्रशंसकों की सराहना मिल रही है।

    ये भी पढ़ें- Jaat Row: 'कोई फिल्ममेकर चोट पहुंचाना...' रणदीप हुड्डा के विवादित सीन पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी