Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Row: 'कोई फिल्ममेकर चोट पहुंचाना...' रणदीप हुड्डा के विवादित सीन पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 04:20 PM (IST)

    सनी देओल (Sunny Deol) की जाट फिल्म (Jaat Movie) का जिक्र विवादों के कारण भी चल रहा है। रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) विलेन राणातुंगा के किरदार में नजर आए। इसमें उनका एक सीन चर्च से जुड़ा है और अब इस पर विवाद हो रहा है। ईसाई समुदाय के लोगों ने दृश्य पर नाराजगी जाहिर की। अब जाट फिल्म के डायरेक्टर ने कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    जाट के चर्च सीन पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों को दर्शक प्यार देते हैं, तो किसी सीन पर अपनी नाराजगी जाहिर करने का अधिकार भी रखते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की जाट फिल्म के साथ हुआ। बॉक्स ऑफिस पर इसका अच्छा प्रदर्शन जारी है, लेकिन एक सीन पर विवाद खड़ा हो गया। ईसाई समुदाय के लोगों ने फिल्म से रणदीप हुड्डा के एक सीन पर आपत्ति जाहिर की। इसमें वह चर्च के क्रॉस के आगे खड़े हो जाते हैं और क्रूस जैसी आकृति में नजर आते हैं। इस सीन को अपमानजनक बताया जा रहा है। लोगों की नाराजगी के बीच अब फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी का रिएक्शन सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेकर्स ने फिल्म से हटाया विवादित सीन

    जाट फिल्म के एक सीन पर विवाद बढ़ने के बाद मेकर्स ने बयान जारी कर जानकारी दी कि मूवी से विवादित दृश्य को हटा दिया गया है। इसके साथ ही, उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी। आधिकारिक बयान में साफ किया गया कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। इसके बाद भी मामले पर विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा है।

    एफआईआर के बाद विवाद पर बोले डायरेक्टर

    पंजाब में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी और निर्माता नवीन यरनेनी के खिलाफ जाट फिल्म के एक सीन के कारण एफआईआर दर्ज की गई। पवित्र जगह पर हिंसा दिखाना ईसाई समुदाय के लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। शुक्रवार शाम को निर्माताओं की घोषणा के बाद अब मामले पर निर्देशक ने अपना पक्ष रखा है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Jaat को लेकर पंजाब में क्यों हो रही कंट्रोवर्सी? एक्टर्स पर दर्ज हुई FIR; कहां तक पहुंचा पूरा मामला

    मिड डे को दिए इंटरव्यू में गोपीचंद मलिनेनी ने कहा, 'सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर कट के समय किसी चीज को लेकर उल्लेख नहीं किया था, लेकिन बाद में फिल्म प्रिंट में पृष्ठभूमि को धुंधला करने के लिए जरूर कहा गया। लोगों के नाराजगी जाहिर करने से पहले ही हमने यह काम कर दिया था। अगर किसी फिल्म को हिट बनाना है, तो जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखने जाए। कोई भी फिल्म निर्माता किसी समुदाय के लोगों को चोट पहुंचाना नहीं चाहता है। हमारा मकसद लोगों का मनोरंजन करना है।'

    Photo Credit- Instagram

    जाट 2 की हुई अनाउंसमेंट

    जाट फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता के बीच मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की घोषणा की। इन दिनों निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी अपनी तेलुगू फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं। इसके बाद वह जाट 2 को विकसित करने की योजना पर काम करेंगे।

    ये भी पढ़ें- Jaat पर हुए विवाद के बाद मेकर्स ने पीछे खींचे कदम, हटाया गया विवादित सीन