Jaat को लेकर पंजाब में क्यों हो रही कंट्रोवर्सी? एक्टर्स पर दर्ज हुई FIR; कहां तक पहुंचा पूरा मामला
फिल्म जाट में चर्च वाले सीन को लेकर कंट्रोवर्सी बढ़ती ही जा रही है। जलंधर पुलिस स्टेशन में पहले इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई और अब क्रिश्चियन समुदाय ने सीन को फिल्म से हटाने की मांग की है। क्या है ये पूरा मामला और लोग समझने को क्यों नहीं हैं तैयार आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला क्या है?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'जाट' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पंजाब में ईसाई समुदाय के लोगों ने फिल्म के कुछ दृश्यों पर कड़ी आपत्ति जताई है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि फिल्म उनकी आस्था और धार्मिक प्रथाओं का अपमान करती है। इसके बाद से ही फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और इसके निर्माताओं और कलाकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है और जालंधर में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
विवाद किस बात पर है?
गुरुवार रात पंजाब पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के साथ-साथ निर्देशक गोपीचंद और निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो "धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य" से संबंधित है।
यह भी पढ़ें: Jaat के राणातुंगा Randeep Hooda ने मार दिया Salman Khan को ताना, बोले-दबंग बनते ही सबसे पहले करूंगा ये काम
यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया जब ईसाई समुदाय के सदस्यों ने जाट के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई। उनका आरोप है कि ये दृश्य ईसा मसीह और ईसाई धार्मिक परंपराओं के प्रति अपमानजनक हैं। विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन और 48 घंटे की चेतावनी के बाद यह फिल्म धार्मिक और राजनीतिक तूफान के केंद्र में आ गई।
किस सीन को लेकर मचा बवाल?
जाट में जिस सीन को लेकर कंट्रोवर्सी हो रही है वो सीन रणदीप हुड्डा पर फिल्माया गया है जो फिल्म के खलनायक रणतुंगा की भूमिका निभा रहे हैं। सीन में उनका किरदार एक चर्च के अंदर एक क्रूस के नीचे अपनी बाहें फैलाए हुए खड़ा है। यह सीन ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ने की मुद्रा से काफी मिलता जुलता है। इस सीन की प्रभु ईसा मसीह की मुद्रा से समानता होने की वजह से इसका विरोध किया जा रहा है। प्रार्थना सत्र के दौरान चर्च के अंदर गोलीबारी शुरू करने से ठीक पहले एक सीन में रणदीप हुड्डा का केरेक्टर दावा करता है कि उसे यीशु मसीह ने भेजा है।
पुलिस की अब तक की कार्रवाई
स्टेशन हाउस ऑफिसर संजीव कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस से पुष्टि की कि शिकायत की आंतरिक समीक्षा के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच चल रही है और इसके निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।