Jaat के राणातुंगा Randeep Hooda ने मार दिया Salman Khan को ताना, बोले-दबंग बनते ही सबसे पहले करूंगा ये काम
रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म जाट को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने खतरनाक टेररिस्ट राणातुंगा का किरदार अदा किया है। हाल ही में रणदीप हुड्डा ने अपने किक के को-स्टार सलमान खान को खुलेआम ताना मारा है। उन्होंने बताया कि अगर एक दिन के लिए वह सलमान खान बने तो सबसे पहले क्या करेंगे।

जागरण न्यूजनेटवर्क, मुंबई। जाट से रणदीप हुड्डा ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि रोल विलेन का हो या फिर हीरो का, अगर कलाकार में दम है, तो वह हर किरदार को ऑडियंस के लिए यादगार बना देगा। हाल ही में स्क्रीन पर खतरनाक विलेन राणातुंगा बनकर आए रणदीप हुड्डा ने अपने किरदार से हर किसी का दिल जीत किया।
उन्होंने अपने रोल से फिल्म में सनी देओल को कांटे की टक्कर दी। हाल ही में रणदीप ने जाट की रिलीज के बाद खुलकर अपनी निजी जिंदगी और फिल्मी करियर पर बात की। बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखने वाले 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' एक्टर ने बातों ही बातों में अपने को-स्टार सलमान खान के डूबते करियर को देखते हुए उन पर तंज भी कस दिया। उन्होंने सलमान खान बनकर 'सिकंदर' (Sikandar) एक्टर को क्या सलाह देनी चाहिए, नीचे पढ़ें पूरी खबर:
एक दिन सलमान खान बनकर रणदीप जरूर करेंगे ये काम
कुछ बातें जो लोग दबे स्वरों में भी नहीं कह पाते हैं, रणदीप वह बात खुलकर कह रहे हैं। जागरण मुंबई संवाददाता की रिपोर्ट के मुताबिक, जब रणदीप हुड्डा से पूछा गया कि, 'अगर एक दिन के लिए उन्हें सलमान खान बना दिए जाए, तो वह क्या करेंगे?' इस पर बिना समय लेते हुए रणदीप बोले, 'तो निर्देशक की सुनूंगा'। कहीं न कहीं रणदीप ने खुलकर कह दिया कि सलमान अपने निर्देशकों की नहीं सुनते हैं। रणदीप हुड्डा के इस तंज पर अभी तक सलमान की तरफ से तो इस पर कोई जवाब नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: कंट्रोवर्सियल चर्च सीन की वजह से विवादों में Sunny Deol की Jaat, पंजाब से उठी बैन करने की मांग
Photo Credit- Instagram
क्या बात-बात पर रणदीप डायरेक्टर संग करते थे विवाद?
रणदीप ने इस बातचीत में उस अफवाह को जरूर खत्म करने का प्रयास किया, कि उनके साथ काम करना कठिन है। वह कहते हैं,
"ऐसा मैं न था, न हूं। शुरू-शुरू में मैं यारी-दोस्ती में काम कर लेता था, तो निर्देशक के साथ बैठकर कई बार तू तड़ाक से बात हो जाती थी, लेकिन वह कोई झगड़ा नहीं होता था। बाकी लोगों को ऐसा लगता होगा। असिस्टेंट डायरेक्टर कई बार वैनिटी वैन में आ जाते थे, जब मैं तैयार हो रहा होता था। मैं कभी सेट पर देर से नहीं आता हूं। अनुशासन में रहता हूं। फिर भी वह बार-बार आकर पूछते थे कि सर रेडी हुए। मैं दरवाजा खोलकर बोल देता था कि क्या चाहिए। उन्हें लगता था कि धमकी दे रहे हैं। इसकी वजह से बात फैल गई। किसी भी निर्देशक से पूछ सकते हैं कि मेरे साथ काम करना आसान है"।
Photo Credit- Instagram
रणदीप की फिल्म 'जाट' के कलेक्शन की बात करें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अब तक छह दिनों में फिल्म ने 53 करोड़ का इंडिया में और 63 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़ें: 'उस वक्त सपोर्ट मिलता तो करियर...' Highway के प्रमोशन से बाहर रखने का अपसोस करते हैं Randeep Hooda
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।