Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंट्रोवर्शियल चर्च सीन की वजह से विवादों में Sunny Deol की Jaat, पंजाब में उठी बैन करने की मांग

    Jaat Controversy सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म जाट रिलीज के बाद से ही चर्चा में है। एक्शन थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की। हालांकि इस समय जाट अपने विवादों के कारण चर्चा में हैं। क्रिश्चियन समुदाय के लोग लगातार इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 16 Apr 2025 02:46 PM (IST)
    Hero Image
    रणदीप हुड्डा फिल्म जाट का एक सीन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल की फिल्म जाट बड़े पर्दे पर 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म को आज रिलीज हुए करीब एक हफ्ता हो गया है। इस एक्शन एंटरटेनर ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अब यह फिल्म विवादों की वजह से चर्चा में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म को लेकर हो रहा है प्रदर्शन

    फिल्म अपने एक चर्च सीन के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रही है। दरअसल फिल्म का एक सीन है जिसमें रणदीप हुड्डा को सूली पर चढ़े ईसा की मूर्ति और वेदी के ऊपर खड़ा दिखाया है। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, जिससे उनमें आक्रोश फैल रहा है। ईसाई समुदाय के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है और वो इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा चर्च में कत्लेआम का दृश्या भी देखने को मिलता है। सुमदाय का मानना है कि मेकर्स ने जानबूझकर ऐसे सीन रखे हैं।

    यह भी पढ़ें:  Chhaava Box Office Day 61: मंगलवार को भी नहीं रुका छावा का तांडव, Jaat और Sikandar के सामने से उड़ा ली मोटी रकम

    उठ रही फिल्म को बैन करने की मांग

    अब पंजाब में ईसाई समुदाय द्वारा फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। लोग वीडियो में "रणदीप हुड्डा मुर्दाबाद" जैसे नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। सदस्यों ने सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने संयुक्त आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इन लोगों ने निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।

    View this post on Instagram

    A post shared by True Scoop (@truescoop)

    रणदीप हुड्डा ने निभाया है रणतुंगा का रोल

    जाट में रणदीप हुड्डा एक क्रूर गैंगस्टर रणतुंगा की भूमिका निभा रहे हैं, जिसका मुकाबला अभिनेता सनी देओल के साथ होता है। इस फिल्म के लिए रणदीप ने अपना आठ किलो वजन बढ़ाया है। निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने हुड्डा के रणतुंगा को एक क्रूर गैंगस्टर के रूप में दिखाया है, जो सनी देओल के खिलाफ मजबूती से खड़ा दिखाई दिए।

    (फोटो क्रेडिट - एक्स)

    तीन भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म

    जाट में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, जगपति बाबू और राम्या कृष्णन भी नजर आएंगे। फिल्म में थमन एस द्वारा रचित साउंडट्रैक है और फोटोग्राफी के निर्देशक के रूप में लेंस के पीछे ऋषि पंजाबी हैं। फिल्म की एडिटिंग नवीन नूली द्वारा किया गया है, जबकि अविनाश कोला का प्रोडक्शन डिजाइन है। इसका निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा किया गया है। फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें: Jaat से पहले Sunny Deol की 20 करोड़ की फिल्म को लेकर उठी थी बैन की मांग, मेकर्स पर भी हुआ था कोर्ट केस