Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Box Office Day 61: मंगलवार को भी नहीं रुका छावा का तांडव, Jaat और Sikandar के सामने से उड़ा ली मोटी रकम

    विक्की कौशल की फिल्म छावा का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर कम ही नहीं हो रहा है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सिनेमाघरों में आए हुए दो महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन फिल्म टस से मस होने का नाम ही नहीं ले रही है। 61वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा ने सिकंदर और जाट की नाक में दम कर दिया।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 16 Apr 2025 12:19 PM (IST)
    Hero Image
    जाट और सिकंदर के लिए 61 दिन छावा ने मुश्किल की खड़ी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लगता है विक्की कौशल इस साल के बॉक्स ऑफिस किंग का राज पहनकर ही मानेंगे। उनकी 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म 'छावा' न तो सिनेमाघरों से हटने का नाम ले रही है और न ही बॉक्स ऑफिस के सिंहासन से उतर रही है। विक्की और रश्मिका मंदाना स्टारर पहले 'सिकंदर' के लिए मुसीबत बनी और अब जाट के रास्ते में कांटे बिछाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को 61 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की कमाई डबल डिजिट में है। अब तक छावा के खाते में कितने करोड़ आए हैं और जाट को विक्की कौशल की फिल्म तक पहुंचने के लिए कितने करोड़ की कमाई करनी है, खबर में पढ़ें एक-एक डिटेल: 

    छावा ने मंगलवार को किया इतने करोड़ का बिजनेस  

    मराठा वीर योद्धा संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी छावा की शुरुआत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ के साथ हुई थी। पहली बार विक्की कौशल को ऐतिहासिक किरदार निभाते हुए देखना फैंस के लिए ट्रीट था। फिल्म को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तक की तारीफ मिली। विक्की कौशल की फिल्म की कमाई बढ़ती गई और छावा 600 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर बैठ गई। 

    यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office: 'Sikandar' और 'Jaat' के बीच चमकी 'छावा' की चिंगारी, सिंहासन छोड़ने को तैयार नहीं विक्की कौशल

    chhaava box office day 61

    Photo Credit: Instagram 

    ऐसा लगा था कि 'सिकंदर' आकर छावा को इस सिंहासन से उतार देगा, लेकिन कुछ दिनों में सलमान खान की मूवी की बॉक्स ऑफिस पर हालत बद से बद्दतर हो गई। 'जाट' का भी काफी बज बना, लेकिन ये भी छावा को नहीं रोक पाई। कछुए की रफ्तार से चलते-चलते और धीरे-धीरे शिकार करते हुए छावा 61वें दिन में पहुंच चुकी है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने 61वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को 18 लाख के आसपास का कलेक्शन किया है, जबकि सिकंदर 17वें दिन सिर्फ 27 लाख कमा पाई है। 

    वर्ल्डवाइड  806.97 करोड़
    इंडिया नेट  601.07 करोड़
    ओवरसीज  91 करोड़
    हिंदी टोटल  585.2 करोड़ 
    तेलुगु कलेक्शन  15.87 करोड़
    हिंदी मंगलवार कमाई 18 लाख रुपए 

    61 दिनों में छावा के खाते में आए कितने करोड़ रुपए 

    50 दिन से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर बिता चुकी छावा ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर  601.07 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। छावा की कमाई तक पहुंचने के लिए सिकंदर को 492 और जाट को 538 करोड़ की कमाई करनी पड़ेगी, जो बिल्कुल नामुमकिन सा लगता है। 

    chhaava box office day 61

    Photo Credit: Instagram

    इसके अलावा छावा का कलेक्शन वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा है। इस मूवी ने दुनियाभर में अब तक 806.97 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में 91 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। फिलहाल अप्रैल तक बॉक्स ऑफिस की गद्दी अगर किसी की है, तो वह छावा है। 

    यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 56: Jaat नहीं कर पाई छावा का बाल भी बांका, 56वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी