Chhaava Box Office: 'Sikandar' और 'Jaat' के बीच चमकी 'छावा' की चिंगारी, सिंहासन छोड़ने को तैयार नहीं विक्की कौशल
Chhaava Box Office Collection Day 58 विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने आते ही कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े और धुंआधार कलेक्शन किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा का कलेक्शन 600 करोड़ के पार पहुंच चुका है। वहीं दो मजबूत फिल्मों के बीच अभी भी ये कमाई कर रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल की फिल्म छावा जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसने आते ही धूम मचा दी थी। छावा को आज सिनेमाघरों में रिलीज हुए आठ हफ्ते से भी ज्यादा समय हो गया है लेकिन छावा है कि हिलने का नाम नहीं ले रहा।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी किया कमाल
इसके बाद दो बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जिनमें सिकंदर और जाट का नाम आता है। सिकंदर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मूवी है जबकि जाट सनी देओल की फिल्म है। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक ओपनिंग तो कर ली लेकिन आने वाले दिनों में लड़खड़ाती नजर आईं। सिनेमाघरों में 58 दिन पूरे करने वाली छावा का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 600 करोड़ के पार पहुंच चुका है जबकि वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 806 करोड़ रुपये के आसपास है।
यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 57: लड़ते रह गए Sikandar और Jaat, छावा ने लगा दी लंबी छलांग, नए रिकॉर्ड से 16 करोड़ दूर
डबल डिजिट में कमाई कर रही फिल्म
जिस तरह से दो महीने के अंदर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं उन्हें देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब तो छावा की छुट्टी पक्की। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। छावा अभी भी हर दिन लाखों में डबल डिजिट में कमाई कर रही है। शनिवार को जाट ने ठीक ठाक कमाई की लेकिन सिकंदर का कलेक्शन लड़खड़ा गया। इन सबके बीच छावा ने अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखा।
58वें दिन कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?
सैकनलिक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा ने रिलीज के 58वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी भाषा में सिंगल डे पर 25 लाख के आसपास का कलेक्शन किया है, जबकि 13वें दिन ही सिकंदर की कमाई 40 लाख के आसपास है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा का कलेक्शन 605 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है।
छावा ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
छावा विक्की कौशल के करियर की सबसे हाईएस्ट ओपनर तो है ही इसी के साथ इसने कई बड़ी फिल्मों को धूल चटाई है। लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में छावा ने सनी देओल की गदर 2, सलमान खान की सुल्तान, श्रद्धा कपूर की 'स्त्री-2' को धूल चटा दी है।
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की इस आंधी में जिस तरह सीना ताने खड़ी है उससे ये तो साफ हो गया है कि आने वाले समय में फिल्म कोई नया रिकॉर्ड जरूर कायम करेगी।
यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 56: Jaat नहीं कर पाई छावा का बाल भी बांका, 56वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।