Chhaava Box Office Day 57: लड़ते रह गए Sikandar और Jaat, छावा ने लगा दी लंबी छलांग, नए रिकॉर्ड से 16 करोड़ दूर
एक तरफ जहां जाट और सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर आपस में टकरा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कछुए की चाल चलते हुए छावा एक के बाद एक बाजी जीत रही है। 57 दिन बाद भी विक्की कौशल की ये फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है। फ्राइडे को भी छावा की कमाई नहीं रुकी और अब ये फिल्म जल्द ही बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल की 'छावा' को सिनेमाघरों में लगे हुए दो महीने पूरे होने वाले हैं, लेकिन इस फिल्म को सिनेमाघरों से हटाने वाली मूवी अब तक आई नहीं है। पहले सिकंदर आई और फिर कुछ दिन बाद जाट, लेकिन ये दोनों ही फिल्में छावा को बॉक्स ऑफिस से टस से मस नहीं कर पाई। जाट के आते ही सिकंदर के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली, वहीं गुड बैड अगली सनी देओल की फिल्म के रास्ते का रोड़ा बन रही है।
हालांकि, चार बड़ी फिल्मों की लड़ाई में छावा कछुए की चाल चलते हुए भी जीत गई है, क्योंकि 57 दिन बाद ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक और नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। 600 करोड़ से ज्यादा की इंडिया में कमाई करने वाली छावा का ये कौन सा है नया रिकॉर्ड, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:
छावा की 57वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हुई बल्ले-बल्ले
सनी देओल की जाट के आने से ऐसा लगा था कि छावा का कलेक्शन बुरी तरह से दब जाएगा, ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस को अलविदा कह देगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और छावा अभी भी हर दिन लाखों में डबल डिजिट में कमा रही है। फ्राइडे को जाट और सिकंदर का कलेक्शन जहां डाउन हो गया, वहीं छावा ने अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखा।
यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 56: Jaat नहीं कर पाई छावा का बाल भी बांका, 56वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा ने रिलीज के 57वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी भाषा में सिंगल डे पर 23 लाख के आसपास का कलेक्शन किया है, जबकि 13वें दिन ही सिकंदर की कमाई 30 लाख के आसपास है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा का कलेक्शन 604 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है।
Photo Credit- Instagram
छावा बॉक्स ऑफिस पर बनाएगा एक और रिकॉर्ड?
छावा अब तक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है। वह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, वहीं दूसरी तरफ हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करने वाली 7th हाइएस्ट ग्रॉस फिल्म बन चुकी है। इसके अलावा लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में छावा सनी देओल की गदर 2, सलमान खान की सुल्तान, श्रद्धा कपूर की 'स्त्री-2' सहित कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा चुकी है।
Photo Credit- Instagram
हालांकि, इतने में भी विक्की कौशल की फिल्म छावा का मन नहीं भरा है, क्योंकि अब ये फिल्म एक और बड़े रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रही है। इस फिल्म ने हिंदी में 57 दिनों में टोटल 584 करोड़ की कमाई कर ली है। छावा हिंदी भाषा में 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए केवल 16 करोड़ रूपए की कमाई और करनी है। वर्ल्डवाइड छावा की कमाई 800 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।