Kesari Chapter 2 vs Jaat: केसरी 2 पर भारी पड़ा जाट! पहले दिन अक्षय कुमार नहीं तोड़ पाए सनी देओल का रिकॉर्ड
जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को दर्शाने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर मूवी की सीधी टक्कर सनी देओल की जाट (Jaat) से हुई। अक्षय कुमार स्टारर केसरी 2 को दर्शकों के अच्छी प्रतिक्रिया मिली। लेकिन कमाई के मामले में पहले दिन यह सनी देओल की हालिया फिल्म से पीछे रह गई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता की लिस्ट में अक्षय कुमार और सनी देओल दोनों का नाम शामिल किया जाता है। फिल्मी दुनिया में दोनों के काम के चर्चे चलते हैं। 10 अप्रैल को जाट फिल्म रिलीज हुई, जिसमें रणदीप हुड्डा विलेन और सनी देओल जाट के रोल में नजर आए। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धीरे-धीरे मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश करती नजर आई। इस बीच बी टाउन के खिलाड़ी कुमार अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 के साथ 18 अप्रैल को बड़े पर्दे पर पहुंच गए। आइए जानते हैं कि जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म को कितने करोड़ की ओपनिंग मिली।
रिलीज हुई अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2
किसी भी फिल्म की सफलता का अनुमान उसकी कमाई से लगाया जाता है। बॉक्स ऑफिस पर मूवी के पहले दिन की कमाई को अहम माना जाता है, क्योंकि इससे साफ हो जाता है कि फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच कितना बज है। सिनेमा लवर्स कुछ फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं और उसका सीधा प्रभाव ओपनिंग डे कलेक्शन पर पड़ता है। केसरी का पहला पार्ट साल 2019 में आया था, जिसे सिनेमा प्रेमियों से भरपूर प्यार मिला।
साल 2025 में इसका सीक्वल आया। स्काई फोर्स फिल्म की सफलता के बाद अंदाजा लगाया गया कि कैसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) उन्हें इस साल बॉक्स ऑफिस का खिलाड़ी बना सकती है, लेकिन पहले दिन कोई बड़ा धमाल मचाने में फिल्म सफल साबित नहीं हो पाई।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- Jaat Collection Day 9: ‘केसरी 2’ के सामने सीना ताने खड़ा हुआ ‘जाट’! अक्षय कुमार की फिल्म को दी कांटे की टक्कर
जाट का रिकॉर्ड क्या तोड़ पाई केसरी चैप्टर 2?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की हालिया रिलीज पिक्चर ने पहले दिन 7.75 करोड़ का नेट कलेक्शन (Kesari Chapter 2 Day 1 Collection) भारत में किया। इस साल की कुछ फिल्मों से यह फिल्म काफी आगे निकल गई, लेकिन मुकाबले का सही पैमाना अपने बराबरी के कलाकार और फिल्म से तुलना करना होता है। अगर जाट फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन से कैसरी 2 की तुलना करें, तो यह सनी देओल की फिल्म से आगे नहीं निकल पाई। गोपीचंद मलिनेनी की निर्देशित जाट ने पहले ही दिन 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। खैर, आने वाले दिनों में ठीक से पता चलेगा कि दोनों फिल्म में से कौन ज्यादा दिनों तक सिनेमाघरों में जगह बनाने में सफल साबित होती है।
फिल्म का कलेक्शन | जाट | केसरी चैप्टर 2 |
ओपनिंग डे | 9.5 करोड़ | 7.75 करोड़ |
शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म का कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ सकता है। अगर इसने सही रफ्तार पकड़ी, तो जाट फिल्म से आगे निकलने की संभावना बढ़ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।