Jaat ने हिला डाला 'तारा सिंह' का सिहांसन, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में Gadar का कर दिया पत्ता साफ
Jaat vs Gadar सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। इस दौरान जाट कई फिल्मों के रिकॉर्ड को भी तोड़ते हुए नजर आ रही है। अब निर्देशक गोपिचंद मलिनेनी की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने सनी की गदर-एक प्रेम कथा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jaat Collection Day 12: सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर फिल्म जाट इन दिनों फैंस की फेवरेट बनी हुई है और सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचा रही है। दर्शकों की तरफ से मिल रहे इस बेशुमार प्यार की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर एक्शन थ्रिलर जाट शानदार प्रदर्शन भी कर रही है और हर रोज कमाई के मामले में नए-नए कीर्तिमान रच रही है।
इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि नेट कलेक्शन के मामले में जाट ने सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर- एक प्रेम कथा (Jaat vs Gadar) का रिकॉर्ड धराशायी कर डाला है।
जाट ने तोड़ा गदर का रिकॉर्ड
दूसरे वीकेंड पर जाट ने बंपर कमाई करके हर किसी को चौंका दिया। माना जा रहा था कि दूसरे सोमवार को इस मूवी की कमाई पर ब्रेक लगेगा और गिरावट आएगी। लेकिन इसमें भी कोई ज्यादा अंतर नहीं आया है और रिलीज के 12वें दिन जाट ने हैरान करने वाला कारोबार किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल की ये मूवी दूसरे मंडे को 2 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने में सफल रही है।
ये भी पढ़ें- Jaat Collection Day 12: ‘जाट’ नहीं झुकता! 12वें दिन सनी देओल की फिल्म ने केसरी 2 की नाक नीचे से उड़ाई मोटी रकम
फोटो क्रेडिट- एक्स
इसके साथ ही अब जाट ने 2021 में आई सनी की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर पार्ट 1 को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार उस वक्त निर्देशक अनिल शर्मा की इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 76.88 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया।
-
गदर (Gadar- 76.88 करोड़
-
जाट (Jaat)- 77.18 करोड़
अब जाट के 12 दिन के टोटल कमाई के आकड़े को जोड़ दिया जाए तो ये 77.18 करोड़ हो गया है। इस लिहाज से जाट ने गदर-एक प्रेम कथा को मात दी है और एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सिर्फ इतना ही नहीं जाट वर्ल्डवाइड भी 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने में सफल हो गई है।
सनी देओल की शानदार कमबैक
गदर 2 की बंपर सफलता के बाद सनी देओल ने जाट के जरिए करीब दो साल सिनेमाघरों में कमबैक किया है। उनकी वापसी जाट के जरिए सही मायनों में असरदार साबित हुई है। क्योंकि गदर 2 के अलावा जाट भी ग्लोबली ट्रिपिट डिजिट में कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। सिर्फ इतना ही नहीं अब जाट सनी के एक्टिंग करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग टॉप-3 मूवीज में भी शामिल हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।