Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Collection Day 13: फायर निकाल जाट! दूसरे मंगलवार को बंपर नोट छापकर किया कमाल

    Jaat Box Office Collection day 13 सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म जाट की रिलीज को जल्द दी दो सप्ताह पूरे हो जाएंगे। इस दौरान जाट ने बॉक्स ऑफिस पर असरदार प्रदर्शन करके दिखाया है जो रिलीज के 5वें दिन भी जारी रहा है। वीक डे में एक बार फिर से जाट ने कमाल किया है और शॉकिंग कलेक्शन कर लिया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 22 Apr 2025 09:59 PM (IST)
    Hero Image
    जाट कलेक्शन लेटेस्ट रिपोर्ट अपडेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jaat Day 13 Collection: फिल्म जाट की सफलता का शोर इस वक्त हर तरफ मचा हुआ है। सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हर रोज हैरान करने वाली कमाई कर रही है। ऐसा माना जा रहा था की सेकेंड वीकेंड बीतने के बाद जाट की कमाई पर ब्रेक लगेगा, लेकिन फिलहाल तो ऐसा कुछ भी होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज के 13वें दिन एक बार फिर से जाट ने शॉकिंग कलेक्शन करके दिखाया है। आइए जानते हैं कि दूसरे मंगलवार को जाट ने कितने नोट छापे हैं। 

    13वें दिन जाट के खाते में आई इतनी रकम

    निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की एक्शन थ्रिलर जाट रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा कर लेगी। इस दौरान अब तक अपनी शानदार कमाई के जरिए जाट ने जमकर वाहवाही लूटी है। रिलीज के 13वें दिन भी फिल्म की बंपर कमाई का सिलसिला जारी रहा है। गौर किया जाए जाट के दूसरे मंगलवार के कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल की इस फिल्म ने अनुमानित 2 करोड़ का कारोबार कर लिया है। 

    ये भी पढ़ें- Jaat Worldwide Collection Day 12: 'सनकी जाट' का नया कारनामा, मंगलवार के दिन विदेश में गाड़ दिया सफलता का झंडा

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    तुलना की जाए बीते सोमवार से फिल्म की कमाई में कोई कटौती नहीं हुई है और 12वें दिन की तरह आज भी उतने ही नोट छापे हैं। इन आंकड़ों को देखकर ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि फिलहाल फैंस के सिर पर जाट का फितूर जमकर चढ़ा हुआ है और वह सनी की फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं।

    जाट डेली कलेक्शन ग्राफ 

    • पहला दिन  9.62 करोड़

    • दूसरा दिन  7 करोड़

    • तीसरा दिन -  9.95 करोड़

    • चौथा दिन- 14.05 करोड़

    • पांचवा दिन- 7.30 करोड़

    • छठा दिन-  6 करोड़

    • सातवां दिन- 4.05 करोड़

    • आठवां दिन- 4.27 करोड़

    • नौवां दिन- 3.95 करोड़

    • दसवां दिन- 3.90 करोड़

    • 11वां दिन- 5.15 करोड़

    • 12वां दिन- 2 करोड़

    • 13वां दिन- 2 करोड़

    • टोटल- 79.18 करोड़

    बता दें कि जल्द ही जाट घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लेगी। माना जा रहा है कि अगर इसी लय के साथ जाट का कलेक्शन चलता रहा तो ये मूवी 100 करोड़ के आंकड़े के करीब भी पहुंच सकती है।

    ये भी पढ़ें- Jaat Collection Day 12: ‘जाट’ नहीं झुकता! 12वें दिन सनी देओल की फिल्म ने केसरी 2 की नाक नीचे से उड़ाई मोटी रकम