Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 Collection Day 8: फ्राइडे टेस्ट में छाए अक्षय कुमार! हाउसफुल 5 की कमाई देख लगेगा 440 वोल्ट का झटका

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 09:31 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी हालिया फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर सुर्खियों में हैं। यह एक्टर की तीसरी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। साजिद नाडियाडवाला की मूवी ने इस साल की टॉप कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। आइए जानते हैं कि शुक्रवार यानी आठवें दिन फिल्म की कमाई (Housefull 5 Collection Day 8) का क्या हाल रहा।

    Hero Image
    हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अक्षय कुमार हर तरह के किरदार में फिट बैठते हैं। कॉमेडी हो या एक्शन उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। इन दिनों खिलाड़ी कुमार अपनी हालिया रिलीज फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। साजिद नाडियाडवाला की हिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल के पांचवें पार्ट का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसका जबरदस्त क्रेज लोगों के बीच देखने को मिला। मेकर्स ने मूवी को ट्विस्ट के साथ सिनेमाघरों में उतारा और इसका फायदा भी फिल्म की कमाई को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साजिद नाडियाडवाला की फिल्म को मिला दर्शकों का प्यार

    अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) के दो क्लाइमैक्स सिनेमाघरों में रिलीज किए गए। हालांकि, लोगों ने हाउसफुल A को ज्यादा पसंद किया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसी के साथ फिल्म को इस साल की टॉप ऑपनर फिल्मों की लिस्ट में जगह मिल गई। आइए जानते हैं कि आठवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।

    हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ने मूवी के सीन्स पर लगाए गए आरोपों पर चु्प्पी तोड़ी। उनका कहना है कि अगर किसी फिल्म की चर्चा हो रही है, तो इसका मतलब वह सफल होने की राह पर है। अक्सर लोग फ्लॉप फिल्मों के बारे में बात करना पसंद नहीं करते हैं। दरअसल, फिल्म में लड़कियों को वस्तु के तौर पर पेश करने का आरोप लगाया गया था। खासकर सौंदर्या शर्मा के किरदार को।

    ये भी पढ़ें- Housefull 5 Collection Day 7: हाउसफुल 5 की 'Laal Pari' ने वीकडे पर भरी ऊंची उड़ान, जमकर छापे करारे नोट

    हाउसफुल 5 के 8वें दिन का कलेक्शन

    तरुण मनसुखानी की निर्देशित हाउसफुल 5 को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। आईएमडीबी पर भी मूवी को महज 4 की रेटिंग मिली, लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म देखने वाले दर्शकों को कहानी पसंद आई और कॉमेडी पर दर्शक हंसने के लिए मजबूर हुए। ओपनिंग डे पर ही इस मल्टीस्टारर फिल्म ने 24 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत में किया। इसके बाद लगातार दो दिनों तक फिल्म की कमाई 30 करोड़ के पार रही।

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक हाउसफुल 5 ने 4.12 करोड़ का कलेक्शन (Housefull 5 Collection Day 8) कर लिया है। सुबह तक इस आंकड़े में बदलाव हो सकता है। वहीं, कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म ने भारत में नेट 131.37 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि अगले सप्ताह तक मूवी 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है।

    ये भी पढ़ें- 'आप कहां फोकस...' महिलाओं को गलत तरीके से दिखाने पर ट्रोल हुए तरुण मनसुखानी, ऑडियंस के सिर पर फोड़ा ठीकरा