'आप कहां फोकस...' महिलाओं को गलत तरीके से दिखाने पर ट्रोल हुए तरुण मनसुखानी, ऑडियंस के सिर पर फोड़ा ठीकरा
अक्षय कुमार की हालिया रिलीज हाउसफुल 5 (Housefull 5) की खूब चर्चा हो रही है। फिल्म की कॉमेडी को दर्शकों ने इंप्रेस किया है। वहीं कुछ लोगों ने फिल्म में महिलाओं को दिखाने के तरीके पर सवाल खड़े किए हैं। खासकर सौंदर्या शर्मा के सीन्स पर यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर ने मामले में चुप्पी तोड़ी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर हाउसफुल 5 की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में खूब चल रही है। साजिद नाडियाडवाला की हिट फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिल रही है। दर्शकों से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। क्रिटिक्स ने फिल्म को बेहतर बताया है।
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि हाउसफुल 5 को इसकी तमाम पिछली फिल्मों से बेहतरीन ढंग से बनाया गया है। इसमें नजर आने वाली एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा ने वकील लूसी का किरदार निभाया है। उनके कुछ सीन्स पर लोगों ने आपत्ति जरूर दिखाई। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
हाउसफुल 5 पर क्या बोले डायरेक्टर?
अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 भी हिट होने की राह पर चल पड़ी है। यह उनकी इस साल की तीसरी फिल्म है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हाउसफुल फ्रेंचाइजी की कॉमेडी को हमेशा ही सराहा जाता है, लेकिन इस बार हाउसफुल 5 में अभिनेत्रियों को वस्तु के रूप में पेश करने पर बहस छिड़ी हुई है। इसमें पांच एक्ट्रेस हैं, जैकलीन, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा। सोशल मीडिया यूजर्स बिग बॉस फेम सौंदर्या के कुछ सीन्स पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Housefull 5 Worldwide Collection: दुनियाभर में बजा हाउसफुल 5 की कमाई का डंका, वर्ल्डवाइड धड़ल्ले से छापे नोट
हाल ही में न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में हाउसफुल 5 के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने फिल्म पर लगाए गए आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर लोग चीजों की हद से ज्यादा जांच करते हैं। मेरा यह भी मानना है कि जांच सफल फिल्मों की ही ज्यादा होती है। जब कोई फिल्म बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो लोग चुप रहना ज्यादा पसंद करते हैं। उस समय कोई अपनी राय पेश नहीं करता है। इस वजह से जब लोग मेरी फिल्म के बारे में चर्चा करते हैं या शोर मचाते हैं, तो मुझे सच में खुशी होती है।'
सौंदर्या शर्मा के सीन्स पर दी सफाई
उनका यह भी कहना है कि दर्शकों का देखने का नजरिया भी निर्भर करता है कि वह फिल्म में क्या देखते हैं। इस बारे में डायरेक्टर ने कहा, 'जब लोग किसी फिल्म के बारे में बात करते हैं, तो इसका मतलब है कि वे इसे खास नजर और संवेदनशीलता के साथ देख रहे हैं। आप किसी भी चीज की जांच कर सकते हैं। यह बिल्कुल ठीक है। आखिर आपने इस फिल्म को देखने के लिए पैसे दिए हैं। यही वजह है कि आपको मेरी फिल्म पर राय रखने का खुला मौका मिलता है। वहीं, जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं, मैं उनसे बस इतना कहना चाहता हूं कि फिल्म के किस पहलू पर आप ध्यान देते हैं और फोकस करते हैं, यह पूरी तरह से आपकी पसंद है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।