Holi 2025: होली पर रिलीज हुईं इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काटा था गदर, ओपनिंग डे पर हुई थी छप्परफाड़ कमाई
Holi 2025 होली का त्योहार फिल्मों की मस्ती और रंगों के साथ जब जुड़ता है तो सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ पड़ती है और मेकर्स को मालामाल बना देती हैं। यूं तो होली के त्योहार पर बहुत कम फिल्में रिलीज होती हैं लेकिन जब भी हुई हैं तो बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लेकर आई हैं। चलिए आपको होली पर रिलीज फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। होली सिनेमा जगत के लिए सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं होता है, बल्कि अपनी फिल्मों को दर्शकों तक पहुंचाने का एक सुनहरा मौका होता है। हॉलीडे पर लोग सिनेमाघरों में जाकर परिवार और दोस्तों के साथ फिल्मों का आनंद लेते हैं और अगर किसी त्योहार पर कोई नई फिल्म आ जाए तो लोग गदगद हो जाते हैं। ऐसे में कई फिल्में जो होली पर रिलीज हुई हैं, उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया है।
यहां देखिए होली पर रिलीज होने वाली हिट फिल्मों की लिस्ट...
तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhuti Main Makkar)
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोम-कॉम ड्रामा तू झूठी मैं मक्कार 2023 की हिट फिल्म रही। होली पर रिलीज हुई लव रंजन की फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया था। इसने पहले दिन 15 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी और टोटल कलेक्शन 150 करोड़ रुपये के आसपास रहा था।
Photo Credit - Instagram
केसरी (Kesari)
सारागढ़ी के युद्ध की सच्ची कहानी पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म केसरी उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। यह भी 21 मार्च को होली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी। फिल्म का टोटल कलेक्शन 154 करोड़ रुपये रहा था।
बद्रीनाथ की दुल्हनिया (Badrinath Ki Dulhania)
यूं तो शशांक खैतान की रोम-कॉम फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया होली से तीन दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म को फेस्टिवल का फायदा मिला। पहले दिन जहां इस फिल्म ने मात्र 12 करोड़ से ओपनिंग की थी, वहीं पहले वीकेंड तक इसने 43 करोड़ तक का कारोबार कर लिया थ। सात हफ्तों तक थिएटर में चली आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म ने कुल 117 करोड़ लगभग कमाई थे।
यह भी पढ़ें- 'होली में मिले दो बिछड़े रंग', Subhash Ghai ने सुनाया Saudagar से जुड़ा मजेदार किस्सा
Photo Credit - IMDb
रेस (Race)
ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर रेस मूवी होली के ठीक एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के गाने, कहानी और स्टार कास्ट के दम पर इसने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी। 2008 में इस फिल्म ने पहले दिन 6.32 करोड़ रुपये से खाता खोला था और पहले वीकेंड में इसने 21 करोड़ तक कमा लिया था। इसका कुल कारोबार करीब 84 करोड़ रुपये बताया जाता है।
होली पर रिलीज हो रही हैं ये दो फिल्में
इस साल भी होली पर कुछ फिल्में दस्तक दे रही हैं जो शायद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर पाए। एक फिल्म द डिप्लोमेट (The Diplomat) है जिसमें जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। दूसरी फिल्म सूरज पंचोली की केसरी वीर है जिसमें सुनील शेट्टी की भी अहम भूमिका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।