Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 दिन तक होली खेलते रहे कलाकार, तब शूट हो पाया था यह गाना; फिल्ममेकर्स को क्‍यों देशभर से मंगाना पड़ा रंग?

    Holi 2025 होली का पावन पर्व बहुत जल्द आने वाला है। सिनेमा जगत में भी समय-समय पर होली को लेकर शानदार गाने (Holi Song) बनाए जा चुके हैं। इस बीच हम आपको होली से संबंधित उस गीत के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग करीब 10 दिनों तक चली थी। आइए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म का गाना था।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 10 Mar 2025 03:23 PM (IST)
    Hero Image
    लंबी चली थी इस होली गीत की शूटिंग (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Holi Special Song: होली के त्योहार को लेकर देशभर में तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। सिनेमा जगत में भी रंगों के इस खास पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। जिसके चलते समय-समय पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में होली को लेकर स्पेशल सॉन्ग बनाए जा चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इस लेख में हम आपको एक ऐसी होली गीत के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग 10 दिनों तक चली थी और इतने समय तक फिल्म की स्टार कास्ट को रंगे से सनों कपड़ो को पहनकर रखना पड़ा था। आइए जानते हैं कि वो कौन सा सॉन्ग और फिल्म थी। 

    10 दिन तक चली थी इस होली गीत की शूटिंग

    रंग और खुशियों का बहार को होली का त्योहार ही लेकर आता है। फिल्मी दुनिया के शुरुआती इतिहास से लेकर अब तक होली पर शानदार गाने बनाए जाते हैं। लेकिन एक गाना ऐसा था जिसकी शूटिंग को लेकर फिल्ममेकर को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। 

    ये भी पढ़ें- 'होली में मिले दो बिछड़े रंग', Subhash Ghai ने सुनाया Saudagar से जुड़ा मजेदार किस्सा

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    दरअसल ये मामला हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिकल फिल्म शोले (Sholay) के गीत होली के दिन दिल खिल जाते हैं से जुड़ा है। शोले बॉलीवुड की सबसे शानदार मूवीज में से एक है। इसके निर्देशक रमेश सिप्पी ने फिल्म को बल्कि बड़ी बारीकी से तैयार किया और इसके हर एक सीन को लेकर विशेष तैयारी है। इसी आधार पर शोले का होली गीत भी बड़ी तैयारियों के साथ बना। 

    टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रमेश ने शोले के होली सॉन्ग की मेकिंग को लेकर खुलकर बात की थी और बताया था। 

    हमारे सामने इस गीत को खास तरह से तैयार करने की चुनौती थी। क्योंकि यहीं से फिल्म की कहानी में टर्निंग प्वाइंट आना था। 10 दिनों तक होली के दिन दिल खिल जाते हैं (Holi Ke Din Dil Khil Jate Hain) कि शूटिंग चलती रही।

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    गाने को भव्य तरीके से बनाने के लिए सभी इतने समय तक रंग से सने कपड़ों को पहनकर सेट पर घूमते रहे और होली खेलते रहे। इस दौरान हमारे पास रंग की भारी खपत हो गई और इसके लिए हमें देश के अलग-अलग शहरों से रंग मंगाना पड़ा था। ये गाना हम बेंगलुरू में शूट कर रहे थे। 

    होली के सबसे बेहतरीन गानों में से एक ये गीत

    शोले का ये होली गीत धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन जैसे तमाम दिग्गजों पर फिल्माया गया था। जबकि लता मंगेशकर और किशोर कुमार की जोड़ी ने इस गाने में अपनी जादुई आवाज का जलवा बिखेरा था। इसके अलावा संगीतकार आर डी बर्मन और गीतकार आनंद बख्शी ने इसमें चार चांद लगाए। यही कारण है जो शोले का होली के दिन दिल खिल जाते हैं, अब तक सबसे बेहतरीन होली सॉन्ग में गिना जाता है।

    ये भी पढ़ें- Holi 2025: इस एक्टर को रंगों से है इतना प्यार, पिता के निधन के दौरान सितारों को नहीं पहनने दिया था सफेद कपड़ा