Ground Zero Prediction: छावा के बाद Emraan की ग्राउंड जीरो बनेगी Box Office हीरो? पहले दिन इतनी कमाई की उम्मीद
टाइगर 3 की रिलीज के डेढ़ साल बाद अब एक बार फिर से इमरान हाशमी फिल्मी पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार है। वह तेजस प्रभास विजय की फिल्म ग्राउंड जीरो में एक बिल्कुल अलग किरदार में नजर आएंगे। कल सिनेमाघरों में आ रही ग्राउंड जीरो से पहले दिन की कमाई की कितनी उम्मीद है यहां पर पढ़ें डिटेल्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जनवरी से मार्च का पहला क्वाटर बॉक्स ऑफिस का काफी अच्छा रहा। कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में भले ही धंस गई हों, लेकिन विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी जबरदस्त कमाई की, पहले तीन महीने बॉक्स ऑफिस प्रॉफिट में रहा। मार्च के एंड में सलमान खान सिकंदर के साथ आए, लेकिन ये फिल्म सिर्फ अपना बजट ही निकाल पाई।
अब अप्रैल का महीना चल रहा है और फिल्मी पर्दे पर फिर बड़े-बड़े सुपरस्टार्स लौट के आए हैं।10 अप्रैल को सिनेमाघरों में जाट आई, तो वहीं 18 अप्रैल को अक्षय कुमार 'केसरी चैप्टर 2' लेकर हाजिर हो गए। हालांकि, अब ये दोनों ही फिल्में अभी तक इंडिया में 100 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई हैं। अब अप्रैल की लास्ट रिलीज इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। क्या ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी और पहले दिन 'ग्राउंड जीरो' कितने करोड़ से लेगी ओपनिंग, यहां पढ़ें एक-एक डिटेल:
इमरान हाशमी की 'ग्राउंड' जीरो लेगी इतने करोड़ से ओपनिंग?
इमरान हाशमी एक ऐसे स्टार हैं, जिनकी प्रेजेंस को फैंस स्क्रीन पर बहुत पसंद करते हैं। हालांकि, बॉलीवुड में सीरियल किसर बनकर फेमस हुए इमरान कितनी भी अलग फिल्मों में काम कर ले, लेकिन ये इमेज उनका पीछा नहीं छोड़ती। अपनी लास्ट रिलीज फिल्म 'टाइगर-3' में इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया था और अब अपनी अगली फिल्म में अभिनेता आगामी फिल्म में BSF जवान की भूमिका निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Ground Zero First Review: कौन था आतंकवादी गाजी बाबा? BSF के ग्राउंड जीरो ऑपरेशन में हुआ था खात्मा
Photo Credit- Instagram
एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का बजट तकरीबन 20 से 30 करोड़ का है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन अगर इमरान हाशमी के स्टारडम, फिल्म के ट्रेलर और मूवी के बज को ध्यान में रखा जाए तो 'ग्राउंड जीरो' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 से 3 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है।
क्या है ग्राउंड जीरो की कहानी?
इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' की बात करें तो ये फिल्म 2001 में भारतीय संसद भवन पर हुए हमले के बाद बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दूबे की इन्वेस्टीगेशन की कहानी है, जो जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के प्रमुख का राइट हैंड और हमले के मास्टरमाइंड- गाजी बाबा का खात्मा करने के लिए ऑपरेशन करता है। यह आतंकवाद के खिलाफ इंडिया के सबसे सफल ऑपरेशन में से एक था।
Photo Credit- Instagram
तेजस प्रभा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ सई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी और ललित प्रभाकर मुख्य भूमिका में है। ये फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें: जम्मू में 38 साल को बाद हुआ 'Ground Zero' फिल्म का प्रीमियर, BSF के जवानों के लिए रखी गई विशेष स्क्रीनिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।