Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में 38 साल को बाद हुआ 'Ground Zero' फिल्म का प्रीमियर, BSF के जवानों के लिए रखी गई विशेष स्क्रीनिंग

    जम्मू में 38 साल बाद ग्राउंड जीरो फिल्म का प्रीमियर हुआ। यह कश्मीर में होने वाला पहला रेड कार्पेट प्रीमियर है। फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में है। फिल्म संसद हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर गाजी बाबा को मार गिराने पर केंद्रित है। प्रीमियर विशेष तौर पर पुलिस और बीएसएफ के जवानों के लिए रखा गया था।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sat, 19 Apr 2025 01:19 PM (IST)
    Hero Image
    फिल्म ग्राउंड जीरो के प्रीमियर के दौरान मौजूद अभिनेता इमरान हाशमी और बीएसएफ के अधिकारी

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। ‘ग्राउंड जीरो’ ने शुक्रवार को एक नया इतिहास रचा। बीते 38 वर्ष में कश्मीर में रेड कार्पेट प्रीमियर होने वाली यह पहली फिल्म है।

    यह फिल्म संसद हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर गाजी बाबा को मार गिराने के अभियान पर केंद्रित है। इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे इमरान हाशमी ने प्रीमियर से पहले कहा कि यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय क्षण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ जवानों के लिए विशेष प्रीमियर

    यह प्रीमियर विशेष तौर पर पुलिस और बीएसएफ के जवानों के लिए रखा गया था। अभिनेता इमरान ने ग्राउंड जीरो की शूटिंग लगभग 30 दिन कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में की है। उन्होंने कहा कि अब मैं इस फिल्म के प्रीमियर में भी शामिल हो रहा हूं और वहीं पर जहां पर फिल्म की कहानी केंद्रित है।

    श्रीनगर वापस आकर मुझे खुशी हो रही है। यह बहुत अच्छा लग रहा है। यहां का मौसम अच्छा है, यह मुंबई से भी बेहतर है। अभिनेता ने कहा कि इस फिल्म का प्रीमियर यहां के लोगों और कश्मीर के लिए भी महत्वपूर्ण पल है। यहां के लोग बहुत अच्छे और प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें किसी भी क्षेत्र में अपनी रचनात्मकता को तलाशने के लिए फिल्मों और टेलीविजन में एक माध्यम की जरूरत है।

    उन्होंने फिल्म निर्माताओं से कहा कि वे भी श्रीनगर में फिल्मों की शूटिंग और रिलीज करने के लिए आएं। उनका कहना था कि इससे स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलेगा और इस क्षेत्र में रोजगार और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

    बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे पर है केंद्रित

    ग्राउंड जीरो एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे पर केंद्रित है। उन्होंने 2001 में संसद और अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी मलों के मुख्य षड्यंत्रकारी गाजी बाबा को पकड़ने के लिए ऑपरेशन का नेतृत्व किया था।

    गाजी बाबा को मार गिराने के लिए नरेंद्र नाथ को कीर्तिचक्र से सम्मानित किया गया है। फिल्म के प्रीमियर में गाजी बाबा को मार गिराने के अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी भी विशेष तौर पर बुलाए गए थे।

    लोगों में रहा उत्साह

    फिल्म ग्राउंड जीरो की विशेष स्क्रीनिंग को लेकर स्थानीय लोगों और फिल्म प्रेमियों में उत्साह देखने को मिला। स्क्रीनिंग 38 वर्षों बाद श्रीनगर में हुई इसलिए यह अवसर और भी खास और ऐतिहासिक था। तेजस देओस्कर द्वारा निर्देशित ग्राउंड जीरो का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।

    यह भी पढ़ें- पुंछ में आतंकियों की खैर नहीं, जवानों ने ढूंढ निकाले ठिकाने; जम्मू जोन के IGP ने बताया प्लान