Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुंछ में आतंकियों की खैर नहीं, जवानों ने ढूंढ निकाले ठिकाने; जम्मू जोन के IGP ने बताया प्लान

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 12:33 PM (IST)

    पुलिस DGP जम्मू जोन भीम सेन टूटी ने पुंछ में मुठभेड़ के बाद फरार आतंकियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे तलाशी अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल आतंकियों के करीब पहुंच चुके हैं और उन्हें ठिकाने लगाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। सुरनकोट के लसाना में सुरक्षाबलों पर हमले कर फरार आतंकियों की मौजूदगी के इलाकों की पहचान कर ली गई है।

    Hero Image
    पुंछ में आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी

    जागरण संवाददाता, राजौरी। पुंछ जिले में मुठभेड़ के बाद फरार आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा।

    सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों के करीब पहुंच चुके हैं और उन्हें ठिकाने लगाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। पुंछ दौरे पर पहुंचे जम्मू जोन के आईजीपी भीम सेन टूटी ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और पुलिस बल सराहनीय प्रदर्शन कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरनकोट के लसाना में सुरक्षाबलों पर हमले कर फरार आतंकियों की मौजूदगी के संदिग्ध क्षेत्रों की पहचान कर ली गई है। आने वाले दिनों में आपको इसके परिणाम देखने को मिलेंगे।

    संदिग्ध इलाकों में अभियान तेज

    शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में आईजीपी टूटी ने कहा कि आतंकवादरोधी बल रोमियो फोर्स, पुलिस के विशेष अभियान समूह और सीआरपीएफ के जवान खोजी कुत्तों और हवाई निगरानी उपकरणों की मदद से सुरनकोट में तलाशी अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला आतंकी की नई लहर से जूझ रहा है।

    आतंकवाद यहां एक कठोर वास्तविकता है। पिछले डेढ़ से दो वर्षों में यह फिर से उभर आया है। हमने अपनी क्षमता बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले सुरनकोट के लसाना गांव में एक घटना हुई थी और कार्रवाई योजना तैयार करने के लिए सुरक्षा बलों के साथ समन्वय बैठक हुई थी।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में आतंकी साजिश का अंत! सड़क हादसे में मारा गया लश्कर का कमांडर मोहम्मद अल्ताफ