Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कश्मीर में आतंकी साजिश का अंत! सड़क हादसे में मारा गया लश्कर का कमांडर मोहम्मद अल्ताफ

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 11:52 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने वाला लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर मोहम्मद अल्ताफ मन्हास मुजफ्फराबाद में एक सड़क दुर्घटना में मारा गया। वह पहले हिजबुल मुजाहिदीन के साथ था और नए आतंकियों की भर्ती पर नजर रखता था। अल्ताफ उत्तरी कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ का भी जिम्मेदार था। मोहम्मद अल्ताफ मन्हास कुपवाड़ा के नवान गबरा का रहने वाला था।

    Hero Image
    लश्कर कमांडर अल्ताफ मन्हास की सड़क हादसे में मौत (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। गुलाम जम्मू कश्मीर में बैठ कश्मीर में आतंकी गतिविधियो के षडयंत्र को आगे बढ़ा रहे लश्कर ए तैयबा के एक कश्मीरी मूल के कमांडर मोहम्मद अल्ताफ मन्हास की मौत हो गई है। वह गत मंगलवार को गुलाम जम्मू कश्मीर के तारिकाबाद मे एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। संबधित सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद अल्ताफ मनहास उत्तरी कश्मीर में जिला कुपवाड़ा के अंतर्गत एलओसी के साथ से नवान गबरा का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1990 में आतंकी बनने चला गया था पाकिस्तान

    वह पहली बार 1990 में आतंकी बनने पाकिस्तान गया था । वह वहां से कुछ समय बाद कश्मीर लौट आया और फिर आतंकी गतिविधियों में सक्रिय हो गया। सुरक्षाबलों का जब दबाव बड़ा तो वह अपनी जान बचाने के लिए फिर एलओसी पार कर गुलाम जम्मू कश्मीर में चला गया। मोहम्मद अल्ताफ पहले हिजबुल मुजाहिदीन के एक ट्रेनिंग कैंप में बतौर प्रशिक्षक रहा और कुछ समय बाद वह लश्कर ए तैयबा के साथ जुड़ गया।

    नए आतंकियों की भर्ती पर नजर रखता था अल्ताफ

    वह लश्कर ए तैयबा के गुलाम जम्मू कश्मीर में स्थित आतंकी टेनिंग कैंपों में नए आतंकियों की भर्ती पर नजर रखता था। इसके अलावा वह उत्तरी कश्मीर में लश्कर ए तैयबा के आतंकियों की सुरक्षित घुसपैठ व उनके लिए हथियारों की आपूर्ति का भी जिम्मा संभाल रहा था।

    गुलाम जम्मू कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के साथ सटे तारिकाबाद में गत बुधवार को एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसे मुजफ्फराबाद के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह गत देर शाम गए चल बसा। उसे आज मुजफफराबाद में दफनाया गया है।