Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ground Zero First Review: कौन था आतंकवादी गाजी बाबा? BSF के ग्राउंड जीरो ऑपरेशन में हुआ था खात्मा

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 09:10 PM (IST)

    अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो की चर्चा इस वक्त हर तरफ चल रही है। फिल्म की रिलीज में कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। इस बीच हम आपके लिए ग्राउंड जीरो (Ground Zero) का फर्स्ट रिव्यू लेकर आए हैं जिसके जरिए हम आपको बताएंगे कि ये फिल्म किस आतंकवादी के खात्मे की कहानी को दर्शाती है।

    Hero Image
    ग्राउंड जीरो मूवी फुल डिटेल्स (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आतंकवादियों के खात्मे के खिलाफ भारतीय सेना के स्पेशल ऑपरेशन पर सिनेमा जगत की तरफ से समय-समय पर फिल्में बनाई जा चुकी हैं। इस कड़ी में नया नाम अब अभिनेता इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो (Ground Zero) का शामिल हो रहा है, जो आतंकी गतिविधियों के मास्टरमाइंड गाजी बाबा के अंत के लिए BSF की तरफ से चलाए गए स्पेशल ऑपरेशन की सच्ची घटना से प्रेरित।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानते हैं कि इमरान की ग्राउंड जीरो की कहानी की इनसाइड डिटेल्स क्या है और इसमें कौन-कौन सा कलाकार मौजूद है। 

    क्या है ग्राउंड जीरो की कहानी?

    2001 में भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तरफ से अलग-अलग अभियान चलाए गए थे। इस हमले के तार आतंकीगाजी बाबा से जुड़े हुए थे, जिसकी वजह से कश्मीर घाटी में जुलाई 2003 में ग्राउंड जीरो मिशन चला गया था, जिसका नेतृत्व BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे ने किया था।

    ये भी पढ़ें- जम्मू में 38 साल को बाद हुआ 'Ground Zero' फिल्म का प्रीमियर, BSF के जवानों के लिए रखी गई विशेष स्क्रीनिंग

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इसी ऑपरेशन के तहत गाजी बाबा को मौत के घाट उतारा गया था। ग्राउंड जीरो को 2015 में बीएसएफ के पिछले 50 सालों में 'बेस्ट मिशन' का खिताब मिला था। ये बहादुरी और देशभक्ति की अनसुनी कहानी जल्द ही सिनेमाघरों में दिखाई देने वाली है। 

    कौन था गाजी बाबा?

    गाजी बाबा आतंक की दुनिया का वो नाम था, जिसे संसद हमले, कंधार आईसी-814 हाइजैक और दिल्ली के अक्षरधाम जैसे कई हाईप्रोफाइल हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता था। इसके अलावा वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर इन चीफ मसूद अजहर का राइट हैंड भी था। इसका असली नाम राणा ताहिर नदीम था। 2001 के ससंद हमले के बाद से इसकी उल्टी गिनती शुरू गई थी। ग्राउंड जीरो मिशन के दौरान पता लगा था कि गाजी बाबा को कोड नेम- 39 के जरिए बुलाया था।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    क्या है ग्राउंड जीरो की स्टार कास्ट?

    एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली ग्रांउड जीरो में इमरान हाशमी BSF कमांडेंट नरेंद्रनाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा गाजी बाबा के रोल में आपको एक्टर रॉकी रैना नजर आ सकते हैं।

    हालांकि, फिल्म रिलीज के बाद ये भी कन्फर्म हो जाएगा। इसके अलावा सई ताम्हणकर, जोया हुसैन और मुकेश तिवारी जैसे कई सितारे भी नजर आएंगे। बता दें कि आने वाली 25 अप्रैल को ग्राउंड जीरो को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

    ये भी पढ़ें- फिल्‍म का नाम 'ग्राउंड जीरो'.. 'रोमांस किंग' को लीड एक्‍टर क्‍यों चुना; एक साथ दो मूवी की रिलीज पर क्‍या बोले डायरेक्‍टर?