Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Final Destination Bloodlines Collection: डरावनी फिल्म से थर्राया बॉक्स ऑफिस, 'मिशन इम्पॉसिबल' को भी नहीं बख्शा

    Updated: Mon, 19 May 2025 09:00 AM (IST)

    Final Destination Bloodlines Box Office Collection हॉलीवुड की लेटेस्ट हॉरर थ्रिलर मूवी फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस इस वक्त सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार कलेक्शन किया है। यह फाइनल डेस्टिनेशन फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म है। जानिए अभी तक मूवी ने कितना कारोबार कर लिया है।

    Hero Image
    फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Final Destination Bloodlines Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड में अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड 2 (Raid 2) कमाल दिखा रही थी, लेकिन इसे टक्कर देने के लिए एक हॉलीवुड मूवी आ गई है जो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तो धांसू कलेक्शन कर ही रही है, इसने दुनियाभर में भी इतिहास रच दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हॉलीवुड फिल्म है फाइनल डेस्टिनेशन फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस जो 15 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जैक लिपोव्स्की और एडम स्टीन के निर्देशन में बनी फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन 6 ने दुनियाभर में मात्र चार दिन के अंदर इतना बिजनेस कर लिया है जितना इस साल कोई बॉलीवुड फिल्म भी नहीं कमा पाई है। 

    फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस का कलेक्शन

    फाइनल डेस्टिनेशन को सिनेमाघरों में पहुंचे हुए 4 दिन हो गए हैं। आपको जानकर हैरानगी होगी कि इन चंद दिनों में इस हॉरर थ्रिलर ड्रामा ने 400 करोड़ रुपये के पार कमाई कर ली है। सैकनिल्क के मुताबिक, फाइनल डेस्टिनेशन ने अभी तक दुनियाभर में 410 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म का भारत में भी जलवा देखने को मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Final Destination Bloodlines Collection: हॉरर फिल्म ने दुनियाभर में कमाई से काटा गदर, भारत में भी फैला दी दहशत

    भारत में फाइनल डेस्टिनेशन 6 का कलेक्शन

    हॉलीवुड फिल्मों को भारत में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, खासकर हॉरर मूवीज को लेकर। फाइनल डेस्टिनेशन का भी यही हाल है। इस फिल्म ने अभी तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 22.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने चौथे दिन 6 करोड़ के ऊपर कमाया है जो रेड 2 के 18वें दिन के कलेक्शन (5.5 करोड़) से ज्यादा है। 

    पहला दिन 4.5 करोड़
    दूसरा दिन 5.35 करोड़
    तीसरा दिन 6 करोड़
    चौथा दिन 6.49 करोड़
    लाइफटाइम कलेक्शन 22.36 करोड़

    क्या है फाइनल डेस्टिनेशन 6 की स्टोरी?

    पिछले 25 सालों से दुनियाभर में धमाल मचा रही फाइनल डेस्टिनेशन की छठी फिल्म 14 साल बाद आई और आते ही इसने दर्शकों के दिल में जगह बना ली। फिल्म की कहानी मौत से खुद को बचाने की है। एक भयानक एक्सीडेंट में वहां मौजूद सैकड़ों की जान जाने वाली होती है, लेकिन आइरिस नाम की महिला उन्हें बचा लेती है। इसके बाद शुरू होता है मौत का खेल। फिल्म में ऐसे-ऐसे सीन हैं जो शायद आपका दिल दहला दे।

    यह भी पढ़ें- Mission Impossible 8 Worldwide Collection: मार्वल्स फिल्मों को छोड़ा पीछे, 2 दिन में डबल डिजीट के पार पहुंचा आंकड़ा