Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Final Destination 6 Teaser Out: 14 साल बाद फिर शुरू होगा मौत का तांडव, मेकर्स ने दिखाई दहशत की झलक

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 04 Feb 2025 10:06 PM (IST)

    Final Destination 6 Trailer साल 2000 में शुरू हुई ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ की फ्रेंचाइजी को लोगों का खूब प्यार मिला है। सबकी मौत निश्चित है और मौत का समय भी। लेकिन कहीं कोई किसी कारणवश अगर इस समय पर नहीं मरता तो क्या होता है? ऐसे ही कई सवाल लेकर इस सीरीज की छठी पार्ट आने वाला है जिसका जबरदस्त टीजर रिलीज हो चुका है।

    Hero Image
    जारी हुआ फाइनल डेस्टिनेशन 6 का टीजर (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Final Destination 6 Teaser Out: ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ (Final Destination) एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसे फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं। ये सीरीज मर्डर पर आधारित है जिसके अब तक 5 पार्ट आ चुके हैं। छठे पार्ट फैंस लंबे वक्त से नजर गड़ाए हुए हैं। दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए में मेकर्स ने फ्रेंचाइजी छठे पार्ट का टीजर शेयर कर दिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कैसा है फिल्म का टीजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौत का कोहराम देख खुली रह जाएंगी आंखें

    ट्रेलर की शुरुआत के टैटू बनाने वाले की दुकान से शुरू होती है। टीजर में एक लड़का नजर आता है जो अपने हाथ पर एक टैटू बना होता है। फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस स्टेफनी (कैटिलिन सांता जुआना) पर फोकस करती है।

    Photo Credit- Youtube

    उसका एक एक ही मकसद है जो उस व्यक्ति का पता लगाना है जो शायद मौत के चक्र को रोक सकता है। फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। टीजर के अंत में कहा जाता है कि मौत इस परिवार को तोहफे में मिली है। सबकी मौत निश्चित है और मौत का समय भी। लेकिन ‌कहीं कोई किसी कारणवश अगर इस समय पर नहीं मरता, तो क्या होता है? मूवी में एक बार फिर से कलाकार इन सवालों के जवाब ढूंढते नजर आने वाले हैं।

    ये भी पढ़ें- Bianca Censori के न्यूड लुक से लेकर Chandrika Tandon की जीत तक, इन 5 कारणों से चर्चा में Grammy Awards 2025

    Photo Credit- Youtube

    कब रिलीज होगी ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ 6?

    16 मई 2025 में फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है। ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ 6 को हिंदी, अंग्रेजी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया जाएगा । अब देखना है रिलीज के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर क्या नया कारनामा कर के दिखाती है। एक यूजर टीजर के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अब न्यू जनरेशन के डरने की बारी है।'  वहीं एक ने लिखा, 'मौत वापस आ चुकी है।'

    ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ सीरीज के बारे में...

    पहली ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी। ‘फाइनल डेस्टिनेशन 2’ ने 2003 में बड़े पर्दे पर धूम मचाई थी, फ्रैंचाइजी का पार्ट 3 2006 में रिलीज किया गया था, और ‘द फाइनल डेस्टिनेशन’ और ‘फाइनल डेस्टिनेशन 5’ 2009 और 2011 में रिलीज हुई थी। 

    ये भी पढ़ें- Grammy Awards 2025 Highlights: 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में Beyonce का दोहरा कमाल, यहां पढ़ें विनर्स की फुल लिस्ट