Grammy Awards 2025 Highlights: 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में Beyonce का दोहरा कमाल, यहां पढ़ें विनर्स की फुल लिस्ट
67th Grammy Awards: रिकॉर्डिंग अकादमी की ओर से 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा आज कर दी गई। जिसमें कई दिग्गज गायकों ने जीत हासिल की। विनर्स लिस्ट की फुल डिटेल्स इस लेख में पढ़ें।
Grammy Awards 2025 Updates: संगीत की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स ग्रैमी 2025 का एलान हो गया है। 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विजेताओं की लिस्ट को रिकॉर्डिंग अकादमी ने जारी की है इस बार के ग्रैमी में अमेरिकी गायिका बियॉन्से ने इतिहास रच दिया है और दो बड़ी कैटेगरी में जीत का परचम लहराया है।
उनके अलावा रैपर कैंड्रिक लैमर (Kendrick Lamar) को सॉन्ग ऑफ द ईयर और गायिका चैपल रोआन (Chappell Roan) ने कई दिग्गज गायकों को हराकर गोल्डन ग्रामाफोन अपने नाम किया है। इस बीच हम आपके लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की फुल लिस्ट लिस्ट लेकर आए हैं।
Grammy Awards 2025 Live: शानदार तरीके से हुआ 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का समापन
67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का समापन शानदार तरीके से हो गया है। बियॉन्से, कैंड्रिक लैमर, लेडी गागा और चापेल रोअन जैसी सुरों के सरताज के नाम इस बार का ग्रैमी रहा। इसके अलावा अन्य कई हस्तियों ने भी इस बार के ग्रैमी पुरस्कार में अपनी छाप छोड़ी।
Thank you to everybody that tuned into the 67th #GRAMMYs tonight. It was a beautiful evening honoring the soundtrack of last year while paying tribute to the bravery of the first responders and the resilient and strength of the greater Los Angeles community.
— Recording Academy / GRAMMYs (@RecordingAcad) February 3, 2025
🎵 To continue to…
Grammy Awards 2025: 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में इन दिग्गजों ने मारी बाजी, चेक करें विनर्स लिस्ट
लॉस एंजेलिस में 3 फरवरी यानी आज रिकॉर्डिंग अकादमी की तरफ से 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स विजेताओं के नाम की अनाउंसमेंट की है, जिनकी लिस्ट इस प्रकार है-
सॉन्ग ऑफ द ईयर (नॉट लाइक अस)- केंड्रिक लमर (Kendrick Lamar)
एल्बम ऑफ द ईयर (काउब्वॉय कार्टर) - बियॉन्से (Beyonce)
गोल्डन ग्रामोफोन- चापेल रोअन (Chappel Roan)
बेस्ट कंट्री सॉन्ग- केसी मुसग्रेव्स (Kacey Musgraves)
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल)- डेनियल निगरो (Daniel Nigro)
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम (शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग)- सबरीना कारपेंटर (Sabrina Carpenter)
बेस्ट रैप एल्बम (एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग)- डोएची (Doechii)
बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग - वन हेललूजाह (One Hallelujah)
बेस्ट कंट्री एल्बम (काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग)- बियॉन्से (Beyonce)
बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल)- एमी एलन (Ammy Allen)
बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम- कैरन स्लैक (Karen Slack)
बेस्ट मेलोडिक रैप परफॉर्मेंस (3 एएम सॉन्ग)- रैप्सडी (Rapsody)
बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम (लास मुजेरेस या नो लिबरन सॉन्ग)- शकीरा (Shakira)
बेस्ट रॉक एल्बम (हैकनी डायमंड्स सॉन्ग)- द रोलिंग स्टोन (The Rolling Stones)
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट - चापेल रोअन (Chappel Roan)
डॉ. ड्रे ग्लोबल इम्पेक्ट अवॉर्ड- एलिसिया कीज (Alicia Keys)
बेस्ट पॉप ड्यू/ ग्रुप परफॉर्मेंस (डाई विद ए स्माइल)- लेडी गागा (Lady Gaga) और ब्रून मार्स (Bruno Mars)
Grammy Awards 2025 Live: एल्बम ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स को खास टीम ने किया प्रेजेंट
अक्सर देखा जाता है कि मनोरंजन जगत के किसी भी बड़े पुरस्कार को सेलेब्स के जरिए प्रेजेंट किया जाता है। लेकिन 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में गजब का नजारा देखने को मिला। दरअसल एल्बम ऑफ द ईयर कैटेगरी को अवॉर्ड को प्रेजेंट करने के लिए स्टेज पर लॉस एंजेलिस के फायर डिपार्टमेंट की टीम पहुंची। जिन्होंने बीते दिनों सूबे में लगी आग को काबू पाने में अहम भूमिका अदा की।
Presenting Album of the Year at the 67th #GRAMMYs, please welcome the members of the County of Los Angeles Fire Department! pic.twitter.com/EdH58obfhH
— Recording Academy / GRAMMYs (@RecordingAcad) February 3, 2025
Grammy Awards 2025: बियान्से ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में मचाई धूम
67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की शाम पूरी तरह से गायिका बियॉन्से के नाम रही है। उनको आज का दूसरा अवॉर्ड बेस्ट एल्बम ऑफ द ईयर कैटेगरी में मिला है, जो उनको काउब्वॉय कार्टर (Cowboy Carter) के लिए हासिल हुआ है।
Grammy Awards 2025 Live: रैपर Kendrick Lamar को मिला सॉन्ग ऑफ द ईयर का खिताब
अमेरिकन रैपर केंड्रिक लैमर (Kendrick Lamar) ने ग्रैमी अवॉर्डस में नया इतिहास रचा दिया है। सॉन्ग ऑफ द ईयर कैटेगरी में- Not Like Us गीत के लिए उन्हें विजेता चुना गया है।
Grammy Awards 2025 Live: अमेरिकी सिंगर चैपल रोआन ने जीता गोल्डन ग्रामोफोन
अमेरिकी गायिका चैपल रोआन (Chappell Roan) ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में कमाल कर दिया है। उन्होंने सबरीना एनलिन, ख्रुआंगबिन रे और टेडी स्विम्स जैसे गायकों को मात देकर गोल्डन ग्रामोफोन कैटेगरी में जीत हासिल की है।
Chappell Roan (@ChappellRoan) wins the golden gramophone over fellow nominees @bensonboonex, @SabrinaAnnLynn, @officialdoechii, Khruangbin, @raye, @ShaboozeysJeans, and @teddyswims. #GRAMMYs https://t.co/2Or7LmhkSW
— Recording Academy / GRAMMYs (@RecordingAcad) February 3, 2025
Grammy Awards 2025 Live: एलिसिया कीज को ग्रैमी में मिला खास सम्मान
16 बार की ग्रैमी अवॉर्ड्स विनर रहीं दिग्गज हिप-हॉप आर्टिस्ट क्वीन लतीफा ने संगीतकार एलिसिया कीज (Alicia Keys) को संगीत और संस्कृति के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए डॉ. ड्रे ग्लोबल इम्पेक्ट अवॉर्ड प्रदान किया है।
Hip-hop legend Queen Latifah presents the Dr. Dre Global Impact Award to 16-time GRAMMY winner @AliciaKeys, celebrating her groundbreaking contributions to music and culture.
— Recording Academy / GRAMMYs (@RecordingAcad) February 3, 2025
Two queens, one unforgettable moment. 👑 #GRAMMYs
Grammy Awards 2025: ग्रैमी अवॉर्ड्स में कोल्ड प्ले ने लूटी महफिल
सिंगर और संगीतकार क्रिस मार्टिन ने अपने रॉक बैंड कोल्ड प्ले (Cold Play) के जरिए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में शानदार परफॉर्मेंस देकर फैंस का दिल जीत लिया है और इस पुरस्कार समारोह में चार चांद लगा दिए हैं।
🎵 Music always connects us.
— Recording Academy / GRAMMYs (@RecordingAcad) February 3, 2025
▶️ Watch Chris Martin of @coldplay & @Grace__Bowers performance on @CBS on @ParamountPlus. #GRAMMYs pic.twitter.com/gNmEOZCoyJ
Grammy Awards 2025: बियान्से के बाद Lady Gaga ने ग्रैमी में मचाया गदर
दिग्गज गायिका लेडी गागा ने भी 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में जीत का परचम लहराया है। बेस्ट पॉप ड्यू ग्रुप परफॉर्मेंस के लिए उनको और ब्रूनो मार्स को विनर चुना गया है।
बेस्ट पॉप ड्यू/ ग्रुप परफॉर्मेंस (डाई विद ए स्माइल) - लेडी गागा (Lady Gaga) और ब्रून मार्स (Bruno Mars)
Grammy Awards 2025: ग्रैमी में न्यूड पहुंचीं Kanye West की वाइफ Bianca
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में उस वक्त काफी हंगामा मच गया जब दिग्गज रैपर गायक कान्ये वेस्ट की पत्नी और मॉडल बियांका सेंसरी बिना कपड़ों के रेड कार्पेट पर पहुंच गईं। गार्ड्स ने इन दोनों को बाहर का रास्ता दिखाया।
Grammy Awards 2025: ग्रैमी अवॉर्ड्स में इन सिंगर्स ने मारी बाजी
67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में जिन विदेशी गायकों ने जीत का परचम लहराया है, उनके नाम इस प्रकार हैं-
- बेस्ट कंट्री एल्बम (काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग) - बियॉन्से (Beyonce)
- बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल) - एमी एलन (Ammy Allen)
- बेस्ट कंट्री सॉन्ग - केसी मुसग्रेव्स (Kacey Musgraves)
- प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल) - डेनियल निगरो (Daniel Nigro)
- बेस्ट पॉप वोकल एल्बम (शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग) - सबरीना कारपेंटर (Sabrina Carpenter)
- बेस्ट रैप एल्बम (एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग) - डोएची (Doechii)
- बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग - वन हेललूजाह (One Hallelujah)
- बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम - कैरन स्लैक (Karen Slack)
- बेस्ट मेलोडिक रैप परफॉर्मेंस (3 एएम सॉन्ग) - रैप्सडी (Rapsody)
- बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम (लास मुजेरेस या नो लिबरन सॉन्ग) - शकीरा (Shakira)
- बेस्ट रॉक एल्बम (हैकनी डायमंड्स सॉन्ग) - द रोलिंग स्टोन (The Rolling Stones)
- बेस्ट न्यू आर्टिस्ट - चापेल रोअन (Chappel Roan)